होम / लोकसभा चुनाव 2024 / Lok Sabha Polls 2024 Phase 6: छठे चरण का मतदान संपन्न, लगभग 59 फीसदी वोटर्स ने डाला वोट -India News

Lok Sabha Polls 2024 Phase 6: छठे चरण का मतदान संपन्न, लगभग 59 फीसदी वोटर्स ने डाला वोट -India News

BY: Raunak Pandey • LAST UPDATED : May 25, 2024, 8:32 pm IST
ADVERTISEMENT
Lok Sabha Polls 2024 Phase 6: छठे चरण का मतदान संपन्न, लगभग 59 फीसदी वोटर्स ने डाला वोट -India News

Lok Sabha Polls 2024 Phase 6

India News (इंडिया न्यूज), Lok Sabha Polls 2024 Phase 6: देश के कई हिस्सों में चिलचिलाती गर्मी के बीच लाखों भारतीयों ने लोकसभा चुनाव के छठे चरण में मतदान किया। लोकसभा चुनाव के छठे चरण में छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 58 निर्वाचन क्षेत्रों में शनिवार (25 मई) को 58.98 प्रतिशत मतदान हुआ। चुनाव आयोग द्वारा अपने वोटर टर्नआउट ऐप पर अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, पश्चिम बंगाल में 78% से अधिक मतदान के साथ उच्च मतदान प्रतिशत का पैटर्न जारी रहा। जबकि बिहार और उत्तर प्रदेश में 53.19% और 54.03% मतदान के साथ धीमी वोटिंग देखी गई। दिल्ली में 54.37%, हरियाणा में 58.24%, ओडिशा में 59.92%, झारखंड में 62.66% और अनंतनाग-राजौरी लोकसभा क्षेत्र में 51 प्रतिशत मतदान हुआ।

बंगाल में सबसे अधिक वोटिंग

पश्चिम बंगाल के आठ लोकसभा क्षेत्रों के कुछ इलाकों से हिंसा की छिटपुट घटनाएं सामने आईं। परंतु छठे चरण में वह सबसे अधिक 78.18 फीसदी वोटिंग हुई। वहीं झारखंड में 62.66 फीसदी मतदान हुआ। जहां के चार लोकसभा क्षेत्रों गिरिडीह (65.44%), धनबाद (58.90%), रांची (58.80%) और जमशेदपुर (62.16%) मतदान दर्ज किया गया। वहीं बिहार में 53.19 फीसदी मतदान हुआ। यहां के आठ लोकसभा क्षेत्रों पश्चिम चंपारण (56.96%), वैशाली (56.11%), पूर्वी चंपारण (55.80%), वाल्मिकी नगर (54.81%), शिवहर (54.37%), महाराजगंज (49.15%), गोपालगंज (48.71%) और सीवान (47.49%) मतदान दर्ज किया गया।

Pakistan Minorities: पाकिस्तान में ईसाई समुदाय पर हमला, ईशनिंदा के आरोप में जला दी घर और फैक्ट्री -India News

ओड़िशा में हुई अच्छी मतदान

बता दें कि ओडिशा में शनिवार को छह लोकसभा क्षेत्रों और 42 विधानसभा क्षेत्रों में 59.72% मतदान हुआ। राज्य में लोकसभा चुनाव के लिए सबसे अधिक मतदान संबलपुर (66.67%) में दर्ज किया गया। जबकि सबसे अधिक मतदान वाला विधानसभा क्षेत्र पल्लाहारा (73.86%) था। वहीं जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग-राजौरी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में शनिवार को लगभग 52% मतदान हुआ। जो 28 से अधिक वर्षों में सबसे अधिक मतदान है।

APSET 2024: आंध्र प्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा के नतीजे जारी, यहां करें चेक -India News

Tags:

Election Commission of Indiaindia news hindiindia news latestindianewslok sabha election 2024voter turnoutइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT