होम / Lok Sabha Election 2024 Opinion Poll: पश्चिमी भारत में चलेगा मोदी मैजिक? चुनाव से पहले ओपिनियन पोल में हुआ चौकाने वाला खुलासा-Indianews

Lok Sabha Election 2024 Opinion Poll: पश्चिमी भारत में चलेगा मोदी मैजिक? चुनाव से पहले ओपिनियन पोल में हुआ चौकाने वाला खुलासा-Indianews

Shanu kumari • LAST UPDATED : April 14, 2024, 10:20 pm IST
ADVERTISEMENT
Lok Sabha Election 2024 Opinion Poll: पश्चिमी भारत में चलेगा मोदी मैजिक? चुनाव से पहले ओपिनियन पोल में हुआ चौकाने वाला खुलासा-Indianews

Lok Sabha Election 2024 Opinion Poll

India News (इंडिया न्यूज), Lok Sabha Election 2024 Opinion Poll: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सबसे RECENT और सबसे बड़े ओपियन पोल में हमने अब तक आपको तीन जोन नॉर्थ ईस्ट, पूर्वी भारत और नॉर्थ इंडिया की कुल 308 सीटों का सबसे सटीक अनुमान दिखाया। हमने आपको दिखाया कि ओपिनियन पोल के मुताबिक तीनों जोन की 308 सीटों पर देश की जनता एनडीए के खाते में 249 सीटें देती दिख रही है जबकि इंडि गठबंधन को 28 सीटें और अन्य के खाते में 31 सीटें देती दिख रही है। अब आपको बाकी बचे दो जोन पश्चिमी भारत और दक्षिण भारत की 234 सीटों का सबसे सटीक अनुमान बता रहे हैं।

इन आंकड़ों में आपको लोकसभा चुनाव से पहले देश का मूड क्या है, समझने में आसानी होगी। इंडिया न्यूज़ के लिए DECODING DYNAMICS ने सर्वे किया है। हमने जानने की कोशिश की है कि मोदी की अगुवाई में एनडीए को कितनी सीटें मिल रही है और इंडि गठबंधन कितनी सीटों पर जीत दर्ज करने जा रहा है।

कैसे हुआ सर्वे

सर्वे का सैंपल साइज 2 लाख 91 हजार 627 था। सर्वे 3 जनवरी से 7 अप्रैल 2024 के बीच किया गया। सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस-माइनस 3 फीसदी है। ये सिर्फ ओपिनियन पोल है जिसमें लोगों की राय शामिल की गई है। चुनाव में जनता की राय सर्वोपरि है। इस ओपिनियन पोल को किसी भी प्रकार से चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश नहीं समझा जाना चाहिए। लोकसभा की सभी 543 सीटों में एनडीए को 383 सीटें मिलती दिख रही हैं।

 

इनमें अकेली बीजेपी 325 सीटों पर बाजी मारती दिख रही है। जबकि इंडि गठबंधन को 109 और अन्य के खाते में 51 सीटें जाती दिख रही हैं। पश्चिमी भारत में लोकसभा की कुल 104 सीटें हैं और दक्षिण भारत में कुल 130 लोकसभा सीटें हैं. इन सीटों के लिए सर्वे में जनता ने जो फैसला सुनाया है वो इस प्रकार है:-

पश्चिमी भारत का हाल 

सर्वे के मुताबिक राजस्थान में बीजेपी को 23, कांग्रेस को एक भी नहीं (शून्य) वहीं अन्य को दो सीटें मिलती नजर आ रही है। गुजरात में बीजेपी को 26 वहीं कांग्रेस खाली हाथ दिख रही है। महाराष्ट्र में बीजेपी 16, शिवसेना (शिंदे) (एनडीए) को 7, एनसीपी (अजीत गुट) (एनडीए) 1, कांग्रेस को 8,  शिवसेना (यूबीटी) (इंडिया गठबंधन) 9, एनसीपी (शरद गुट) 5 वहीं 2 सीटें अन्य को मिलती नजर आ रही है।

 

 

 

सर्वें के मतुाबिक गोवा में बीजेपी 2 वहीं कांग्रेस शून्य पर आउट होती दिख रही है। इसके अलावा दमन और दादर नगर में भी बीजेपी 2 और कांग्रेस को एक सीट भी नहीं मिती दिख रही  वा है। लक्षद्वीप में एनसीपी (शरद गुट) को 1 सीट मिलती दिख रही है।

साउथ जोन

साउथ जोन की बात करें तो आंध्र प्रदेश में बीजेपी 2, वाईएसआर-7, टीडीपी-14 (इंडिया गठबंधन),जेएसपी 2 सीटों पर जीतती नजर आ रही है। वहीं तेलंगाना में कांग्रेस के खाते में 8, बीजेपी 5, बीआरएस 3 और असदुद्दीन ओवैसी एक सीट पर जीतते नजर आ रहे हैं।

तमिलनाडु में बीजेपी 4, डीएमके 22 (इंडिया गठबंधन), कांग्रेस 6, एआईएडीएमके-03 और अन्य को 4 सीटें मिलती दिख रही है। कर्नाटक की बात करें तो बीजेपी 22, कांग्रेस को 4 और जेडीएस (एनडीए) को 2 सीटें मिलती दिख रही है। वहीं केरल में बीजेपी के खाते में 2, कांग्रेस 11 सीटों पर बाजी मारती दिख रही है। इसके अलावा एलडीएफ को और यूडीएफ को 3 सीटें मिली है। वहीं पुदुचेरी बीजेपी की एक सीट पर बाजी मारती नजर आ रही है।

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT