Hindi News /
Madhya Pradesh /
Baba Bageshwar Padyatra 160 Kilometers In 8 Days Programs Like Grand Bhajan Evening During The Journey
बाबा बागेश्वर पदयात्रा, 8 दिन में 160 किलोमीटर,सफर में भव्य भजन संध्या जैसे कार्यक्रम
India News MP (इंडिया न्यूज़),Chhatarpur News: पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 21 नवंबर से 160 किलोमीटर की पदयात्रा निकाल रहे हैं। इस यात्रा में वो हर समय मौजूद रहेंगे। उनकी यह यात्रा बागेश्वर धाम से शुरू होकर ओरछा धाम पहुंचेगी। इस दौरान कई स्थानों पर भव्य भजन संध्या जैसे कार्यक्रम भी होंगे, जिसमें सैकड़ों भक्त शामिल […]
India News MP (इंडिया न्यूज़),Chhatarpur News: पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 21 नवंबर से 160 किलोमीटर की पदयात्रा निकाल रहे हैं। इस यात्रा में वो हर समय मौजूद रहेंगे। उनकी यह यात्रा बागेश्वर धाम से शुरू होकर ओरछा धाम पहुंचेगी। इस दौरान कई स्थानों पर भव्य भजन संध्या जैसे कार्यक्रम भी होंगे, जिसमें सैकड़ों भक्त शामिल होंगे। 8 दिन तक चलने वाली इस यात्रा का समापन 29 नवंबर को ओरछा में होगा।
जोरो शोरों से तैयारियां हो रही हैं
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जल्द एक और पदयात्रा शुरू करने वाले हैं। इसे लेकर जोरो शोरों से तैयारियां हो रही हैं। यह पदयात्रा सनातन के जागरण और हिंदुओं को आवाज उठाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए शुरू की गई है। इस यात्रा के दौरान कई नये अनुभव देखने को भी मिलेंगे। यहां सर्व धर्म संभाव वाली बात भी दोहराई जा सकती है।
सरकार की नगरी ओरछा धाम पहुंचेगी
बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के अनुसार यह यात्रा बगेश्वरधाम से चलकर ओरछा तक 160 किलोमीटर की है। जो 21 नवंबर 2024 से बागेश्वर धाम से शुरू होकर 29 नवम्बर को रामराजा सरकार की नगरी ओरछा धाम पहुंचेगी। बता दें कि भव्य पदयात्रा के ओरछा प्रस्थान के दौरान कई जगहों (चिन्हित स्थानों) पर रात्रि विश्राम और बहन कार्यक्रम हो होंगे।