Hindi News / Madhya Pradesh / Bird Flu In Pet Cats In Chhindwara Administration Alert

छिंदवाड़ा में पालतू बिल्लियों में बर्ड फ्लू, प्रशासन अलर्ट

India News (इंडिया न्यूज),Chhindwara News: MP के छिंदवाड़ा में पालतू बिल्लियों में बर्ड फ्लू (H5N1) का पहला मामला सामने निकलकर आया है। इसके बाद प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए 30 दिनों के लिए मटन, चिकन और अंडे की खरीद-फरोख्त पर रोक लगा दी है। संक्रमण से प्रभावित इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया […]

BY: Prakhar Tiwari • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue
India News (इंडिया न्यूज),Chhindwara News: MP के छिंदवाड़ा में पालतू बिल्लियों में बर्ड फ्लू (H5N1) का पहला मामला सामने निकलकर आया है। इसके बाद प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए 30 दिनों के लिए मटन, चिकन और अंडे की खरीद-फरोख्त पर रोक लगा दी है। संक्रमण से प्रभावित इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है।  इस घटना के बाद प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर रख रहा है।  साथ ही बिल्लियों के संपर्क में आए लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी जा रही है।

65 लोगों के सैंपल निगेटिव आए

 आपको बता दें कि देश में पहली बार छिंदवाड़ा में पालतू बिल्लियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। 18 बिल्लियों की मौत के बाद सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिनमें से 2  बिल्लियों में बर्ड फ्लू पाया गया। देश में ऐसा पहली बार हुआ है जब बिल्लियों में बर्ड फ्लू पाया गया है। प्रशासन ने जिले में मटन-चिकन और अंडे की बिक्री पर 30 दिन के लिए रोक लगा दी है और संक्रमित इलाके की दुकानों को सील कर दिया है।  बिल्लियों के संपर्क में आए 65 लोगों के सैंपल निगेटिव आए हैं।

स्थिति पर नजर बनाए हुए

 आपको बता दें कि छिंदवाड़ा के शहरी क्षेत्र में पशु विभाग द्वारा लिए गए सैंपल में 2 पालतू बिल्लियों में H5N1 वायरस की पुष्टि हुई थी।  इसके बाद CMHO ने एक टीम बनाई, जिसने संक्रमित क्षेत्र में बिल्लियों के संपर्क में आए 65 लोगों के सैंपल जांच के लिए पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी भेजे।  फिलहाल इन सभी सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

Tags:

Chhindwara News
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue