Hindi News / Madhya Pradesh / Indore Bjps Yatra Took Out In Brts Bus Lane Buses Moved Outside

इंदौर में BRTS की बस लेन में निकाली BJP की यात्रा, बसें बाहर चली

India News MP (इंडिया न्यूज़),Indore News: इंदौर में BJP की संविधान गौरव यात्रा ने नियमों का उल्लघंन कर दिया। यात्रा विजय नगर से राजीव गांधी चौराहा तक अन्य वाहनों के लिए प्रतिबंधित बीआरटीएस बस लेन से निकाली। इस कारण आई बसें मोटर व्हीकल लेन में चली। आपको बता दें कि बस स्टेशनों पर बसों का इंतजार […]

BY: Prakhar Tiwari • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News MP (इंडिया न्यूज़),Indore News: इंदौर में BJP की संविधान गौरव यात्रा ने नियमों का उल्लघंन कर दिया। यात्रा विजय नगर से राजीव गांधी चौराहा तक अन्य वाहनों के लिए प्रतिबंधित बीआरटीएस बस लेन से निकाली। इस कारण आई बसें मोटर व्हीकल लेन में चली। आपको बता दें कि बस स्टेशनों पर बसों का इंतजार कर रहे यात्रियों को भी इससे असुविधा हुई। सत्तारुढ़ पार्टी द्वारा निकाली गई यात्रा के कारण अफसर भी कुछ कहने से बच रहे है।

रोकने की जहमत नहीं उठाई

आपको बता दें कि BJP अजा मोर्चा की यात्रा बलजीत सिंह चौहान की अगुवाई में विजय नगर चौराहा से निकाली गई। मैदान में हजारों की संख्या में कारें और अन्य वाहन एकत्र थे। जिन पर तिरंगे झंडे लगे थे। जब यात्रा शुरू हुई तो अचानक कारें BRTS की बस लेन से गुजरने लगी। पूरी बस लेन में कारों ही कारों का काफिला नजर आने लगा। विजय नगर चौराहे पर ही थाना है, लेकिन पुलिस अफसरों ने आयोजकों को रोकने की जहमत नहीं की।

लड़की के मांग में था सिंदूर, कानपुर का एक प्रेमी जोड़ा मिला ऐसी हालत में…पुलिस ने खोला कमरे का दयवाजा तो उड़े रह गए होश

हम पता करवा रहे है

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साढ़े 11 किलोमीटर के BRTS के 8 जंक्शनों को पार कर यात्रा राजीव गांधी चौराहे तक बस लेन से गुजरी। इसके बाद यात्रा महू तक पहुंची और वेटनरी कॉलेज पर समाप्त हुई। आयोजकों का कहना है कि हमने यात्रा के लिए प्रशासन से इजाजत ली थी, हालांकि बस लेन से वाहन ले जाने को लेकर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। इस मामले में ट्रैफिक DCP अरविंद तिवारी का कहना है कि यात्रा की अनुमति प्रशासन की तरफ से मिलती है। अनुमति किस मार्ग की थी। हम पता करवा रहे है।

हेलो रोहित गोदारा बोल रहा हूं “लॉरेंस गैंग से…दिल्ली के बिजनेसमैन को मिली धमकी, वायरल ऑडियो से मचा हड़कंप

Tags:

Breaking India NewsIndia newsindoreIndore Newslatest india newsMPtoday india news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue