India News (इंडिया न्यूज),UPSC Student Accident: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में UPSC की तैयारी कर रही होनहार छात्रा श्रुति चौहान की तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से दर्दनाक मौत हो गई। खरगोन जिले से आई श्रुति अपने सुनहरे भविष्य के सपने लेकर पढ़ाई कर रही थी। उसके पिता ने उसकी पढ़ाई के लिए अपनी जमीन तक गिरवी रख दी थी, लेकिन एक झटके में उनका सपना बिखर गया।
सड़क पार करते वक्त हुआ भीषण हादसा
आजाद नगर पुलिस के अनुसार, 3 फरवरी की रात श्रुति अपनी सहेली रेनु के साथ मेडिकल स्टोर से दवा लेने निकली थी। जैसे ही वे सड़क पार कर रही थीं, एक तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में श्रुति के सिर में गंभीर चोट आईं, जबकि रेनु के हाथ-पैर में फ्रैक्चर हो गया। मौके पर मौजूद लोग तुरंत दोनों को अस्पताल ले गए, लेकिन श्रुति की हालत बिगड़ने पर उसे एमवाय अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मातम में बदली खुशियां ! 12 घंटे बाद दूल्हे की हुई मौत.. वजह कर देगी हैरान
अधूरा रह गया अफसर बनने का सपना
श्रुति ने खरगोन के एक प्रतिष्ठित कॉलेज से बीई की पढ़ाई की थी और इंदौर में UPSC की तैयारी कर रही थी। उसके पिता ने जमीन गिरवी रखकर उसकी पढ़ाई का खर्च उठाया था। उन्हें उम्मीद थी कि उनकी बेटी अफसर बनकर परिवार की गरीबी मिटाएगी, लेकिन नियति ने उनका सपना चकनाचूर कर दिया। बेटी की मौत से सदमे में आए पिता बार-बार यही कह रहे हैं—”बेटी अफसर बनती, तो सब बदल जाता… लेकिन अब सब खत्म हो गया।”
इंदौर में बढ़ते सड़क हादसे
इंदौर में सड़क हादसे लगातार बढ़ रहे हैं। तेज रफ्तार वाहन और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी बड़े हादसों की वजह बन रही है। शहरवासियों का कहना है कि ट्रैफिक नियमों को सख्ती से लागू किया जाए और स्पीड ब्रेकर, ट्रैफिक लाइट व CCTV कैमरों की संख्या बढ़ाई जाए ताकि ऐसे हादसों को रोका जा सके। श्रुति की मौत ने एक बार फिर शहर में सड़क सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।