Hindi News / Madhya Pradesh / Ludo Bhai Is Famous In Dewas His Posters Are Put Up At Many Places In The City Only He Is Discussed On Social Media

देवास में ‘लूडो भाई’ का जलवा, शहर में जगह-जगह लगे है इनके पोस्टर,सोशल मीडिया पर भी सिर्फ इन्ही की चर्चा

India News (इंडिया न्यूज़), Ludo Bhai:  आपने नेताओं और अभिनेताओं के जन्मदिन के बड़े-बड़े पोस्टर तो देखे होंगे, लेकिन क्या आपने कभी किसी कुत्ते के जन्मदिन का पोस्टर देखा है? मध्यप्रदेश के देवास में इन दिनों एक अनोखा पोस्टर चर्चा का केंद्र बना हुआ है, जिसमें किसी इंसान नहीं, बल्कि एक देसी कुत्ते ‘लूडो भाई’ […]

BY: Harsh Srivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Ludo Bhai:  आपने नेताओं और अभिनेताओं के जन्मदिन के बड़े-बड़े पोस्टर तो देखे होंगे, लेकिन क्या आपने कभी किसी कुत्ते के जन्मदिन का पोस्टर देखा है? मध्यप्रदेश के देवास में इन दिनों एक अनोखा पोस्टर चर्चा का केंद्र बना हुआ है, जिसमें किसी इंसान नहीं, बल्कि एक देसी कुत्ते ‘लूडो भाई’ को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी गई हैं!

गली-गली में लूडो भाई के चर्चे

MP में फिर चली तबादला एक्सप्रेस ,उज्जैन समेत कई जिलों में ASP, DSP बदले

शहर के मुख्य चौराहों पर लगे इस पोस्टर ने हर किसी का ध्यान खींच लिया है। इस पर बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा है— “हैप्पी बर्थडे लूडो भाई!” पोस्टर में लूडो भाई की तस्वीर के साथ उनके ‘डॉगी गैंग’ की तस्वीरें भी लगी हैं। सिर्फ यही नहीं, पोस्टर में लूडो भाई की खासियतों का भी जिक्र किया गया है— वफादार, प्रिय और खूंखार! लोग पोस्टर के सामने खड़े होकर एक ही सवाल पूछ रहे हैं “आखिर ये लूडो भाई कौन हैं?” कुछ लोग इसे मजाकिया नजरिए से देख रहे हैं, तो कुछ इसकी खास अपील को लेकर गंभीर चर्चा कर रहे हैं।

दिल्ली चुनाव से पहले हो गया बड़ा खेला, AAP को छोड़कर भाजपा में शामिल हुए 8 विधायक, कैसे मुंह दिखाएंगे केजरीवाल?

पोस्टर के जरिए खास संदेश

इस अनोखे पोस्टर में सिर्फ जन्मदिन की बधाई ही नहीं, बल्कि एक सामाजिक संदेश भी दिया गया है। नीचे लिखा गया है “अगर भारतीय होने पर गर्व करना है तो देसी कुत्तों को गोद लें!” पोस्टर लगाने वाले डॉग प्रेमी का कहना है कि आजकल लोग महंगे विदेशी नस्ल के कुत्ते पालने में रुचि रखते हैं, लेकिन देसी कुत्तों की अनदेखी कर देते हैं। इस जागरूकता अभियान के जरिए लोगों को यह संदेश देने की कोशिश की गई है कि वे देसी कुत्तों को भी अपनाएं।

सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ मामला

लूडो भाई का जन्मदिन सिर्फ चौराहों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है। लोग इस पहल की सराहना कर रहे हैं, तो कुछ इसे लेकर मजेदार मीम्स भी बना रहे हैं। अब देखना यह है कि लूडो भाई का यह पोस्टर सिर्फ चर्चा में रहेगा या वाकई में लोगों की सोच में बदलाव लाने में कामयाब होगा!

Tags:

dewas ludo bhai posterdewas mein lage ludo bhai ke posterludo bhai poster dewasMadhya Pradesh Newsmadhya pradesh news hindiMP newsposter of ludo bhai in dewaswho is ludo bhai

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue