होम / Madhya Pradesh News: लग्जरी कार से 1680 शीशियां नशीली कफ सिरप बरामद, एक गिरफ्तार

Madhya Pradesh News: लग्जरी कार से 1680 शीशियां नशीली कफ सिरप बरामद, एक गिरफ्तार

Pratibha Pathak • LAST UPDATED : September 16, 2024, 12:27 pm IST

Madhya Pradesh News

India News (इंडिया न्यूज),Madhya Pradesh News: सतना जिले के मैहर में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। अवैध नशीली कफ सिरप की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने 1680 शीशियां नशीली कफ सिरप जब्त की हैं। इस खेप की कीमत करीब सवा तीन लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है, जबकि उसका साथी फरार हो गया।
नेशनल हाईवे-30 पर की घेराबंदी
घटना शनिवार और रविवार की रात की है, जब अमरपाटन थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक लग्जरी कार (एमपी 19 सीबी 4264) में भारी मात्रा में नशीली कफ सिरप ले जाई जा रही है। पुलिस ने नेशनल हाईवे-30 पर घेराबंदी की और तस्करों की कार को रोकने का प्रयास किया। रात करीब दो बजे पुलिस ने कार को रीवा की दिशा में जाते हुए देखा और पीछा करना शुरू किया।

एक तस्कर फरार

भागने की कोशिश में तस्करों की कार के सामने के पहिए फट गए, जिसके बाद उन्होंने कार को हाईवे से नीचे उतार दिया। कठहा मोड़ पर जब कार रुकी, तो एक तस्कर फरार हो गया, जबकि दूसरा, रजनीश कुशवाहा, पुलिस के हत्थे चढ़ गया। रजनीश ने बताया कि फरार तस्कर रमेश जैसवाल है, जो सीधी जिले का निवासी और एक पुराना अपराधी है। पुलिस अब रमेश और खेप देने वाले अन्य तस्करों की तलाश कर रही है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी मैहर पुलिस ने इसी हाईवे से नशीली कफ सिरप की खेप जब्त की थी, जिससे इस क्षेत्र में बढ़ती तस्करी की समस्या उजागर हो रही है। पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क को खत्म करने की कोशिश में जुटी है।

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

‘तिरुपति के लड्डू प्रसादम में जानवरों की चर्बी… ‘, CM चंद्रबाबू पर आंध्र सरकार ने इस रिपोर्ट के आधार पर लगाए आरोप
उत्तर प्रदेश का ये गाँव कहलाता है ‘UPSC’ की फैक्ट्री, हर घर से निकलते है IAS और IPS, जानें दिलचस्प कहानी
Prashant Kishor: शराबबंदी खत्म होने चाहिए या नहीं? प्रशांत किशोर ने कराया सर्वे; रिजल्ट हैरान करने वाला है
MP News: सागर के महुआखेड़ा गांव में उल्टी-दस्त का प्रकोप, स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची गांव
आखिर क्यों 100 साल से इस गांव का एक भी व्यक्ति नहीं करता श्राद्ध पूजा? पितृ पक्ष में ब्राह्मण का प्रवेश तक है वर्जित!
वो मुगल शहजादा जिसके साथ रहता था भूतों का पूरा परिवार, खुद पिशाच करते थे नौकरों की तरह सेवा!
थुलथुलापन को निचोड़ देंगे ये 5 फलो के जूस, डाइड में शामिल करने से पिघल जाएगी सारी चर्बी
ADVERTISEMENT