India News (इंडिया न्यूज), Mahakaleshwar Temple: मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर क्षेत्र में एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया। एक मामूली सड़क हादसे ने इतना तूल पकड़ लिया कि श्रद्धालु और स्थानीय लोग आमने-सामने आ गए और देखते ही देखते झड़प शुरू हो गई। जानकारी के अनुसार, इंदौर से आए चार से पांच श्रद्धालु महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे थे। मंदिर क्षेत्र के नीलकंठ द्वार के पास उनकी गाड़ी हल्की सी एक स्थानीय व्यक्ति की गाड़ी से टकरा गई। यह मामूली सी टक्कर विवाद में बदल गई। दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हुई, जो जल्द ही हाथापाई में बदल गई। सड़क पर दोनों ओर से मारपीट होने लगी और लोग एक-दूसरे पर हमला करने लगे।
इस पूरी घटना का वीडियो कुछ लोगों ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। खास बात यह है कि यह घटना महाकाल थाने के पास ही हुई, लेकिन पुलिस को अभी तक किसी भी पक्ष से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। महाकाल थाना प्रभारी नरेंद्र परिहार ने बताया कि यदि कोई शिकायत आती है, तो वायरल वीडियो के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
Mahakaleshwar Temple Mahakaleshwar Temple महाकालेश्वर मंदिर
महाकालेश्वर मंदिर भारत के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है, जहां रोजाना हजारों श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं। मंदिर क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं न केवल मंदिर की गरिमा को ठेस पहुंचाती हैं, बल्कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े करती हैं। प्रशासन को इस मामले में कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके और श्रद्धालु बिना किसी भय के महाकाल के दर्शन कर सकें।