India News MP (इंडिया न्यूज़),Jabalpur News: जबलपुर एसपी संपत उपाध्याय के आदेश पर MP की सियासत काफी गर्म हो गयी है। कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने CM मोहन यादव से सवाल पूछे हैं। बता दें कि संपत उपाध्याय ने 29 अक्टूबर को सभी थाना प्रभारियों के लिए निर्देश जारी किया था। उन्होंने बताया था कि आदेश में था कि कुएं, तालाब, नहर और ऊंची इमारतों में चल रहे जुए के अड्डों पर कड़ी कार्रवाई नहीं करनी चाहिए।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जुआरियों के खिलाफ एसपी का अजीबोगरीब आदेश आने पर हंगामा खड़ा हो गया। बैकफुट पर आए पुलिस कप्तान की तरफ से 30 अक्तूबर को आदेश में संशोधन भी किया गया। संशोधन आदेश में बताया गया है कि जुआ खेलने की सूचना प्राप्त होने पर राजपत्रित अधिकारियों के संज्ञान में लाएं और कार्रवाई करते समय बहुमंजिला इमारत, कुएं, तालाब, नदी का ध्यान रखें। जबलपुर एसपी का मुख्य उद्देश्य था कि जुए के अड्डों पर कार्रवाई में कई बार जुआरी पुलिस से बचने के लिए बिल्डिंग से कूद जाते हैं।
आपको बता दें कि नदी, तालाब और कुएं में भी जुआरी छलांग लगा देते हैं। हादसों को टालने के लिए आदेश जारी किया गया था। विपक्ष ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला। सियासत के बीच बरगी थाना क्षेत्र में नर्मदा नदी किनारे पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। खिरहनी गांव के फार्म हाउस पर छापा मारकर पुलिस ने 25 हाई प्रोफाइल जुआरी को हिरासत में लिया है। छापेमारी में 5 लाख 72000 की राशि, मोबाइल फोन और लग्जरी कार भी जब्त की गयी है।
Sukma Naxal Attack: बाजार में ड्यूटी कर रहे जवानों पर नक्सलियों ने किया हमला, 1 जवान की हालत गंभीर
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.