संबंधित खबरें
MP में बढ़ी ठिठुरन, भोपाल में 10.2 डिग्री तक लुढ़का पारा, शहरों में छाया घना कोहरा
कांग्रेस नेता ने लगाए मंत्री पर जान से मारने का आरोप, कोर्ट में रोते हुए रखी अपनी बात
शादी के 4 साल बाद भी नहीं बनाया संबंध, कमरे में सोती थी… पति की सच्चाई सामने आने पर उड़ गए होश
डॉक्टर की कार ने मचाई तबाही, ब्रेक की जगह एक्सेलरेटर दबाने से हुई दर्दनाक मौत
स्वच्छता में फिर अव्वल बनने की तैयारी में इंदौर
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व को मिली एक बड़ी सफलता, जंगली हाथियों की सुरक्षा के लिए सैटेलाइट कॉलरिंग सफल
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP News: मध्य प्रदेश के नए मुख्य सचिव की तलाश पूरी हो गई है। 1989 बैच के आईएएस अधिकारी अनुराग जैन नए मुख्य सचिव होंगे। इस बात पर मुहर लग गई है। वहीं, अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा इस रेस में पिछड़ गए हैं। अनुराग जैन फिलहाल केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे। वे जल्द ही दिल्ली से भोपाल आकर कार्यभार संभालेंगे। बताया जा रहा है कि अनुराग जैन सीएम मोहन यादव की पसंद थे।
दरअसल, मध्य प्रदेश की मौजूदा मुख्य सचिव वीरा राणा को दो बार एक्सटेंशन मिल चुका है। उनका आखिरी दिन 30 सितंबर 2024 था। रिटायरमेंट से चंद घंटे पहले नए मुख्य सचिव का नाम फाइनल हो गया है। इस रेस में राजेश राजौरा और अनुराग जैन का नाम सबसे आगे चल रहा था। दिल्ली से मंजूरी मिलने के बाद अनुराग जैन के नाम पर अधिसूचना जारी कर दी गई है। वे मध्य प्रदेश के नए मुख्य सचिव होंगे।
शांत स्वभाव के अधिकारी अनुराग जैन दिल्ली और सीएम मोहन यादव की पसंद थे। वे फिलहाल दिल्ली में पदस्थ थे। इसलिए वे केंद्र की नजरों में अच्छे रहे हैं। साथ ही नौकरशाही में समय पर प्रोजेक्ट पूरे करने की उनकी छवि है। इसलिए मध्य प्रदेश को ऐसे आईएएस अधिकारी की जरूरत थी।
एमपी में लोक सेवा प्रदाय गारंटी अधिनियम को लागू करवाने में अनुराग जैन की अहम भूमिका रही है। इसके साथ ही अनुराग जैन राष्ट्रीय स्तर के टेनिस खिलाड़ी भी रह चुके हैं। उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर 11 पदक जीते हैं। उन्होंने क्रिकेट के क्षेत्र में भी एमपी का प्रतिनिधित्व किया है। उन्हें ई-गवर्नेंस के लिए केंद्र से पुरस्कार भी मिल चुका है। फिलहाल वे सड़क परिवहन मंत्रालय में सचिव के पद पर कार्यरत हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.