Hindi News / Madhya Pradesh / Mp Weather News Today The Mood Of The Weather Is Changing Day By Day Somewhere It Rained And Hailed Somewhere It Was Scorching Sun Know What Is The Situation Today

MP Weather News Today: दिन पर दिन बदलते मौसम का मिजाज, कही बारिश और ओले गिरे तो कही तेज धूप की मार, जाने क्या है आज के हाल

India News (इंडिया न्यूज), MP Weather News Today: मध्य प्रदेश में गर्मी का असर तेजी से बढ़ रहा है। सोमवार को प्रदेश के कई हिस्सों में तेज धूप और गर्म हवाएं चलीं, जिससे लोगों को गर्मी का अहसास हुआ।

BY: Shagun Chaurasia • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), MP Weather News Today: मध्य प्रदेश में गर्मी का असर तेजी से बढ़ रहा है। सोमवार को प्रदेश के कई हिस्सों में तेज धूप और गर्म हवाएं चलीं, जिससे लोगों को गर्मी का अहसास हुआ। सुबह से ही सूरज की किरणें तीखी रहीं और दोपहर होते-होते तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और जबलपुर जैसे बड़े शहरों में भी यही स्थिति रही। हालांकि, रात के समय कुछ इलाकों में ठंडी हवा चलने से हल्की राहत महसूस हुई।

अगले तीन दिन और बढ़ेगा तापमान

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान मौसम पूरी तरह शुष्क रहा। रविवार से बारिश, आंधी और ओले गिरने की घटनाएं रुक गई हैं। अब अगले तीन दिनों तक तापमान में और बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे गर्मी का असर और तेज होगा। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, तापमान में 3-4 डिग्री की वृद्धि देखने को मिल सकती है। मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ रविवार से सक्रिय हुआ है, जो पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करेगा। इस सिस्टम का असर दो दिनों बाद मध्य प्रदेश में भी नजर आ सकता है। इससे कुछ इलाकों में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है।

आत्महत्या या साजिश! डॉक्टर रीचा पांडे की मौत का हुआ चौका देने वाला बड़ा खुलासा, सच जानकर उड़ जाएंगे तोते

MP Weather News Today मध्य प्रदेश मौसम समाचार आज:

प्रदेश में कहां कितना रहा तापमान

 

सोमवार को बड़वानी जिले के तालुना में प्रदेश का सबसे अधिक तापमान 39.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, नर्मदापुरम जिले के पचमढ़ी में सबसे कम तापमान 11.6 डिग्री रहा। अगर प्रदेश के पांच बड़े शहरों की बात करें तो जबलपुर का न्यूनतम तापमान सबसे कम 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। उज्जैन में 15.5 डिग्री, ग्वालियर में 15.7 डिग्री, भोपाल में 16.5 डिग्री और इंदौर में 21.2 डिग्री दर्ज किया गया।

गर्मी का असर

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में गर्मी का असर बना रहेगा। हालांकि, 25-26 मार्च के बाद नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण कुछ इलाकों में मौसम बदल सकता है और तापमान में हल्की गिरावट आ सकती है।

Petrol Diesel Price Today: आज के लिए पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुई जारी, यहां जानें आपके शहर में क्या है भाव?

Tags:

MP Weather News Today:
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue