ADVERTISEMENT
होम / मध्य प्रदेश / No Car Day : साइकिल पर नजर आए मेयर, इंदौर में नहीं चली कारें

No Car Day : साइकिल पर नजर आए मेयर, इंदौर में नहीं चली कारें

BY: Prakhar Tiwari • LAST UPDATED : September 22, 2024, 1:19 pm IST
ADVERTISEMENT
No Car Day : साइकिल पर नजर आए मेयर, इंदौर में नहीं चली कारें

India News MP (इंडिया न्यूज़),No Car Day : आपको बता दें कि आज नो कार डे है इसके अवसर पर इंदौर शहर की BRTS लेन पर कोई भी कार नहीं चलेगी। इस दिन नगर निगम और AICTCL द्वारा BRTS के पूरे रोड पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट के साथ ही माय बाइक और ई रिक्शा उपलब्ध रहेगी।

नो कार डे की शुरुआत

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कलेक्टर आशीष सिंह ने आज सुबह ई-बाइक पर हेलमेट लगाए और कलेक्टोरेट पहुंचकर नो कार डे की शुरुआत की। इस अवसर पर मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने नागरिकों से अपील की है कि वे पर्यावरण संरक्षण और वायु गुणवत्ता सुधार में सहायता करेंगे । नगर निगम और AICTCL द्वारा BRTS के विभिन्न चौराहों पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट के साथ ही माय बाइक और ई रिक्शा की व्यवस्था की गई है। ये व्यवस्था निरंजनपुर चौराहा, स्कीम नंबर 78 चौराहा, शालीमार टाउनशिप, सत्य सांई चौराहा, विजय नगर चौराहा, रसोमा चौराहा, सी 21 मॉल, एमआर-9 चौराहा, एलआई चौराहा, भंवरकुआं चौराहा, विष्णुपुरी चौराहा और राजीव गांधी चौराहे पर उपलब्ध होगी।

अपनी कारों का उपयोग न करें

आपको बता दें कि अलावा, शहर के मध्य क्षेत्र और प्रमुख रोड BRTS पर सुबह 9:00 बजे से 12:30 बजे तक और शाम को 5:30 से 7:30 बजे तक विभिन्न गतिविधियां संचालित की जाएंगी। इन गतिविधियों में लवलखा चौराहा पर बैंड, नुक्कड़ नाटक, शिवाजी वाटिका पर ओपन और कैनवास, पलासिया चौराहा पर नुक्कड़ नाटक, LIG चौराहा पर फ्लैश माब, MR- 9 चौराहे पर बैंड और नुक्कड़ नाटक और विजयनगर चौराहे पर बैंड नुक्कड़ नाटक भी शामिल हैं। नो कार डे का मुख्य उद्देश्य लोगों को पर्यावरण संरक्षण और वायु गुणवत्ता सुधार के प्रति जागरूक करना है। बता दें कि इस दिन लोगों से अपील की गई है कि वे अपनी कारों का उपयोग न करें और सार्वजनिक परिवहन का ही इस्तेमाल करें । इससे न केवल वायु प्रदूषण कम होगा बल्कि यातायात की समस्या भी कम होगी।

Rajasthan News: घर में घुसकर युवक को बुरी तरह पीटा, फिर ‘पेशाब’ पीने को किया मजबूर

Tags:

Breaking India NewsIndia newsindorelatest india newsMPMP newstoday india news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT