India News (इंडिया न्यूज), Richa Pandey Case: मध्य प्रदेश के भोपाल में महिला डॉक्टर रीचा पांडे की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत ने सभी को चौंका दिया है। शुरुआती जांच में इसे आत्महत्या माना जा रहा था, लेकिन अब पुलिस को मिले सबूत कुछ और ही कहानी बयां कर रहे हैं। पोस्टमार्टम की शॉर्ट रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि डॉक्टर रीचा के शरीर में जहरीले पदार्थ के अंश पाए गए हैं। माना जा रहा है कि उन्हें किसी इंजेक्शन के जरिए जहर दिया गया था। इस मामले में पुलिस उनके पति डॉ. अभिजीत पांडे से पूछताछ कर रही है।
शुक्रवार को डॉक्टर रीचा का शव उनके घर में मिला था। शनिवार को आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनके शरीर में जहर मिलने की पुष्टि हुई। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह जहर खुद लिया गया था या किसी ने दिया था। घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है, ताकि कोई ठोस सुराग मिल सके।
Richa Pandey case ऋचा पांडे केस
डॉक्टर रीचा के पिता ने इस मामले में कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि उनकी बेटी की मौत सामान्य नहीं बल्कि साजिश का हिस्सा है। उन्होंने अपने दामाद डॉ. अभिजीत पांडे पर जबरन पैसे मांगने और संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त होने का आरोप लगाया है। उनके अनुसार, रीचा को अपने पति की आपराधिक गतिविधियों की जानकारी हो गई थी और वह इसका खुलासा करने वाली थीं, इसी कारण उनकी हत्या कर दी गई।
रीचा पांडे की मौत से पहले उनकी अपने पिता से बातचीत हुई थी। उन्होंने फोन पर पेट दर्द की शिकायत की थी। इसके कुछ ही घंटे बाद उनका शव मिला। पिता का कहना है कि दामाद कई दिनों तक घर से गायब रहते थे और उनके क्लीनिक में संदिग्ध गतिविधियां होती थीं, जिससे परिवार परेशान था।
भोपाल पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि विस्तृत पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद और भी कई बड़े खुलासे हो सकते हैं। फिलहाल पति से पूछताछ जारी है और अन्य सबूतों की भी जांच की जा रही है।