Hindi News / Madhya Pradesh / Shameful Doctor Demands Rs 50000 For Postmortem Know The Whole Case

शर्मनाक ! पोस्टमार्टम के लिए डॉक्टर ने मांगे 50 हजार रुपए, जानें पूरा मामला

India News MP (इंडिया न्यूज़),Indore News: पोस्टमार्टम के नाम पर रिश्वत लेने वाले डॉक्टर को लोकायुक्त पुलिस ने पकड़ा है। बता दें कि कल्लीपुरा (झाबुआ) के दिनेश मकवाना ने इंदौर लोकायुक्त SP राजेश सहाय को शिकायत की। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कल्याणपुरा के मेडिकल आफिसर डॉ. अर्पित कुमार नायक (29) ने 40 हजार रुपए की रिश्वत […]

BY: Prakhar Tiwari • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News MP (इंडिया न्यूज़),Indore News: पोस्टमार्टम के नाम पर रिश्वत लेने वाले डॉक्टर को लोकायुक्त पुलिस ने पकड़ा है। बता दें कि कल्लीपुरा (झाबुआ) के दिनेश मकवाना ने इंदौर लोकायुक्त SP राजेश सहाय को शिकायत की। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कल्याणपुरा के मेडिकल आफिसर डॉ. अर्पित कुमार नायक (29) ने 40 हजार रुपए की रिश्वत मांगी है।

टीम ने आकर उसको पकड़ लिया

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिनेश के चचेरे भाई रमेश पिता कालूसिंह की 29 अक्टूबर 2024 को पीएम होना था। डूबने से मौत पर 4 लाख रुपए की सरकार से सहायता मिलती है। डॉक्टर ने बताया कि अगर तुमको सरकारी सहायता चाहिए तो पीएम में मैं डूबने की बात तभी लिखूंगा जब मुझे 50 हजार रुपए की रिश्वत दोगे। परिवार ने पहले तो उसे मनाया, लेकिन बाद में 40 हजार रुपए में तोड़ हो गया और उसने कहा था कि मैं 15 दिन बाद पीएम रिपोर्ट दे दूंगा। दोनों के बीच समझौता होने के बाद कल जब फरियादी रिश्वत देने पहुंचा तो डॉक्टर को शंक हुआ कि कुछ गड़बड़ है, इसलिए उसने पहले पैसे नहीं लिए। इसी बीच लोकायुक्त की टीम ने आकर उसको पकड़ लिया।

लड़की के मांग में था सिंदूर, कानपुर का एक प्रेमी जोड़ा मिला ऐसी हालत में…पुलिस ने खोला कमरे का दयवाजा तो उड़े रह गए होश

रिकार्डिंग सुनाई तो वो ठंडा पड़ गया

आपको बता दें कि पकड़ाते ही डॉक्टर ने गुस्सा निकालना शुरू किया और कहा कि तुने मेरे साथ धोखा किया और मुझे मरवा दिया है। मैं बेकसूर हूं मुझे फंसा दिया। अफसरों से वो ये कहने लगा कि मेरा कोई रोल नहीं है लेकिन जब उसकी रिकार्डिंग सुनाई तो वो ठंडा हो गया। कार्रवाई के लिए DSP दिनेस पटेल, अनिरुद्ध वागिया, इंस्पेक्टर , चंद्रमोहन विष्ठ और कृष्णा अहिरवार शामिल थे। 3 घंटे की मशक्कत के बाद डॉक्टर गिरफ्त में आया।

Naxalites Encounter: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 5 नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद ; दो जवान घायल

Tags:

Breaking India NewsIndia newsindoreIndore Newslatest india newstoday india news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue