इंडिया न्यूज़, मुंबई:
मुंबई में हनुमान चालीसा पाठ के विवाद में सांसद नवनीत राणा और विधायक रवि राणा को रविवार रात जेल भेज दिया गया है। बीती रात ही दोनों को अलग अलग जेलों में शिफ्ट कर दिया गया है। बांद्रा कोर्ट ने दोनों नेताओं को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा है। दोनों पर पुलिस ने राजद्रोह का भी केस दर्ज किया है।
भाजपा का प्रतिनिधिमंडल करेगा गृह सचिव से मुलाकात
राणा दंपति को जेल के साथ ही भारतीय जनता पार्टी नेता किरीट सोमैया पर हमले का मामला भी तूल पकड़ रहा है। सोमैया के मामले में बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल आज दिल्ली आ रहा है और गृह सचिव से मुलाकात करेगा। शनिवार को नवनीत राणा और उनके पति से मिलने किरीट सोमैया थाने पहुंचे थे। मुलाकात के बाद थाने से निकलते वक्त उनपर हमला किया गया। किरीट सोमैया ने शिवसैनिकों पर आरोप लगाया है। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान
राणा दंपति ने उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया था। शनिवार को पुरे दिन खार स्थित नवनीत राणा के घर के बाहर शिवसैनिकों ने जमकर बवाल काटा और उन्हें बाहर नहीं निकलने दिया। देर शाम नवनीत और उनके पति रवि को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।
राणा दंपति 6 मई तक न्यायिक हिरासत में
रविवार को नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को कोर्ट में पेश किया गया। जहां कोर्ट ने उन्हें 6 मई तक न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया। पुलिस रिमांड की मांग की गई थी, लेकिन इसे खारिज कर दिया गया। 29 अप्रैल को उनकी बेल पर सुनवाई होगी। कोर्ट में सरकारी वकील ने दलील देते हुए कहा था कि “इसमें राजद्रोह का मामला भी बनता है। क्योंकि राणा दंपति ने शिवसैनिकों को भड़काने का काम किया है। इस वजह से लॉ एंड ऑर्डर गड़बड़ाया। यही वजह है कि इसके तहत धाराओं में कार्रवाई की गई है।”
राजद्रोह का केस दर्ज
राणा दंपति पर मुंबई पुलिस ने धारा 153 ए यानी धर्म के आधार पर 2 समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने के मामले में गिरफ्तार किया था। लेकिन बाद में पुलिस ने राणा दंपति पर धारा 353 के तहत एक और केस दर्ज किया था। रविवार को बांद्रा कोर्ट में पुलिस रिमांड की मांग की गई थी, जिसे खारिज कर दिया गया। राणा दंपति पर राजद्रोह की धारा भी लगाई गई है। शिवसैनिकों ने शिकायत की थी कि मातोश्री उनके लिए मंदिर की तरह है। राणा दंपति ने उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
यह भी पढ़ें : कांग्रेस पूर्व विधायक मणिलाल वाघेला भाजपा में शामिल, जानें भाजपा के बारे में क्या बोले?