इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Booster Dose देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है ऐसे में अब बूस्टर डोज या प्रिकॉशन डोज’ देने की तैयारी कर ली गई है जो आज से शुरू हो गई है। इनमे हेल्थ वर्कर्स, प्रमुख कर्मचारी और 60 साल से ऊपर वालों को बूस्टर डोज लगाई जाएगी। बूस्टर डोज के लिए लोगों को अलग से रजिस्ट्रेशन कराने की कोई आवश्यकता नहीं होगी।
Booster Dose
जिन लोगों ने कोविड वैक्सीन की दोनों डोज ले ली है, वे सीधे अप्वाइंटमेंट ले सकते हैं या फिर वैक्सीनेशन सेंटर जा सकते हैं। लेकिन इस बूस्टर डोज को लेकर आपके मन में बहुत से सवाल होंगे, जैसे- कौन सी वैक्सीन लगाई जाएगी? रेजिस्ट्रेशन फिर करवाना होगा या नहीं? कितने टाइम बाद ले सकते हैं बूस्टर डोज? आइए जानते है इन सभी सवालों के बारे में…
जो भी व्यक्ति बूस्टर डोज लगवाने के लिए जा रहें हैं, उन्हें वहीं वैक्सीन दी जाएगी जो उन्हें पहली दो डोज़ उन्हें मिल चुकी है। मतलब अगर आपको कोविशील्ड वैक्सीन की दोनों डोज लगी हैं तो आपको बूस्टर डोज भी कोविशील्ड ही लगेगी। (Booster Dose)
कोरोना वैक्सीन की दूसरा डोज लगवाने की तारीख से नौ महीने बाद ही बूस्टर डोज को लिया जा सकता है। जब व्यक्ति प्रिकॉशन डोज के लिए योग्य होगा तब उसे टेक्स्ट मैसेज भेजकर सूचित करेगा कि उसको तीसरा डोज लगवाने का समय हो गया है। (Booster Dose)
सरकारी वैक्सीन केंद्रों पर प्रिकॉशन डोज मुफ्त में लगाई जाएगी। हालांकि, प्राइवेट हॉस्पिटल में इस पर आपको पैसे देना पड़ेगा । वहीं इस पर सरकार का कहना है कि सभी नागरिक मुफ्त कोरोना वैक्सीन के हकदार हैं, भले ही उनकी इनकम कितनी भी हो। (Booster Dose)
Also Read : Omicron Threatens Everyone: कई देशों में ओमिक्रॉन बनता जा रहा डोमिनेंट वेरिएंट