इंडिया न्यूज, जयपुर:
Covid Case in School: जयपुर में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। स्कूली बच्चों में (कोविड-19) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। जयपुर में एक बार फिर स्कूली बच्चे कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। 6 बच्चों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग अब बच्चों के कॉन्टैक्ट में आने वाले लोगों की सैम्पलिंग करने की बात कह रहा है। पिछले एक सप्ताह में कोरोना केस की संख्या बढ़ती जा रही है, लेकिन सबसे चिंता की बात यह है कि कोरोना अब बच्चों को निशाना बना रहा है। हाल ही में राजधानी जयपुर की एक निजी स्कूल के 12 बच्चे पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब राजधानी जयपुर में अलग-अलग स्कूलों के 6 बच्चे और पॉजिटिव मिले हैं।
24 घंटों में 17 नए केस आए सामने Covid Case in School
राजस्थान की राजधानी जयपुर में अब कोरोना संक्रमण फिर से तेजी से फैलने लगा है। नवंबर महीने में ही अब तक प्रदेश में 225 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राजधानी में पिछले 24 घंटों में 17 नए केस आए हैं. इनमें 6 बच्चे भी शामिल हैं. इनमें से 2 निजी स्कूल के, 2 झालाना स्थित सरकारी स्कूल के और ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे 2 बच्चे शामिल हैं. सीएमएचओ डॉ.नरोत्तम शर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा बच्चों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब बच्चों के कॉन्टैक्ट में आने वाले सभी लोगों की सैम्पलिंग की जा रही है
ऑफलाइन क्लासेस हुई शुरू Covid Case in School
कोरोना संक्रमण बढ़ने के बावजूद स्कूलों द्वारा लापरवाही का आलम साफ तौर पर देखने को मिल रहा है। लेकिन अब अधिकांश स्कूलों में 100 फीसदी ऑफलाइन क्लासेस शुरू हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि कोविड-19 से बचने के लिए मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और सैनेटाइजर का प्रयोग जरूर करें। स्वास्थ्य विभाग भी सरक्यूलर निकाल पर अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ रहा है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.