इंडिया न्यूज, शिमला।
Himachal Accident जनजातीय जिले लाहौल-स्पीति के काजा खंड के तहत शिचलिंग के नजदीक रविवार रात को एक पिकअप गाड़ी खाई में गिर गई, जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। उपायुक्त नीरज ने बताया कि रविवार रात सवा दस बजे काजा पुलिस स्टेशन में सड़क दुर्घटना के बारे में सूचना मिली थी।
इसके बाद सात सदस्यीय टीम थाने से रवाना की गई। वहीं, एसडीएम महेंद्र प्रताप और डीएसपी रोहित मृगपुरी भी मौके पर गए हुए थे। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से राहत कार्य चलाया और तीनों शव और तीनों घायलों को खाई से निकाला। बारिश के कारण राहत व बचाव कार्य में दिक्कत हो रही थी, लेकिन पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को निकाला और अस्पताल पहुंचाया।
Himachal Accident
इस हादसे में मारे गए गए लोगों की पहचान सारपू मालहा (40), निवासी नेपाल, टेक बहादुर (23), नेपाल और वरदी मालहा (45) निवासी नेपाल के तौर पर हुई है। वहीं, घायलों की पहचान केंसग गांव लारा, स्पीति, कल्पना पत्नी टेक बहादुर नेपाल, पार्वती पत्नी जोपा निवासी नेपाल के तौर हुई है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
https://www.youtube.com/watch?v=1vJ81GjQN44
Also Read : Big Accident in Pune 3 की मौत; कार के टुकड़े कर शव निकाले
Connect With Us : Twitter Facebook