ADVERTISEMENT
होम / देश / अग्निपथ योजना : सैलरी के अलावा एक करोड़ का बीमा, कैंटीन, मेडिकल समेत मिलेंगी कई सुविधाएं, वायुसेना ने जारी की डिटेल

अग्निपथ योजना : सैलरी के अलावा एक करोड़ का बीमा, कैंटीन, मेडिकल समेत मिलेंगी कई सुविधाएं, वायुसेना ने जारी की डिटेल

BY: Bharat Mehndiratta • LAST UPDATED : June 19, 2022, 11:24 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

अग्निपथ योजना : सैलरी के अलावा एक करोड़ का बीमा, कैंटीन, मेडिकल समेत मिलेंगी कई सुविधाएं, वायुसेना ने जारी की डिटेल

IAF Agnipath Recruitment 2022

इंडिया न्यूज, Delhi News (IAF Agnipath Recruitment 2022):
एक ओर केंद्र सरकार के ‘अग्निपथ योजना’ के खिलाफ देश के कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन हो रहें हैं। दूसरी ओर वायुसेना ने अग्निपथ स्कीम में अग्निवीरों की भर्ती का विवरण अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। इस विवरण में बताया गया है कि अग्निपथ योजना के जरिये सेना में शामिल होने वाले अग्निवीरों की क्या योग्यता होनी चाहिए ? उनको सैलरी कितनी मिलेगी? ट्रेनिंग कैसे होगी, और उन्हें छुट्टी के अलावा क्या क्या सुविधाएं मिलेंगी।

वायुसेना की ओर से जारी डिटेल के अनुसार 4 साल की सेवा के दौरान अग्निवीरों को कई ऐसी सुविधाएं दी जाएंगी जो स्थायी वायुसैनिकों को मिलती है। अग्निवीरों को सैलरी के साथ हार्डशिप एलाउंस, यूनीफार्म एलाउंस, कैंटीन सुविधा और मेडिकल सुविधा भी मिलेगी। ये सभी सुविधाएं एक स्थायी सैनिक को मिलती हैं। इसके अलावा साल में 30 छुट्टियां मिलेंगी।

अग्निवीरों को सेवा काल के दौरान ट्रैवल एलाउंस भी मिलेगा। वायु सेना ने बताया कि इन 4 साल के दौरान यदि किसी अग्निवीर की मृत्यु होती है तो उसके परिवार को बीमा कवर के तौर पर एक करोड़ रुपए दिए जाएंगे। इसके अलावा ड्यूटी के दौरान विकलांग होने पर 44 लाख रुपए दिए जाएंगे।

वायु सेना ने बताया है कि इसके अलावा अग्निवीर की जितनी नौकरी बची है उसकी पूरी सैलरी दी जाएगी और सेवा निधि पैकेज मिलेगा। इस तरह अग्निवीरों का कुल 48 लाख का बीमा होगा। वायुसेना के मुताबिक यदि अग्निवीर ड्यूटी पर रहते हुए वीरगति को प्राप्त होते हैं तो सरकार की तरफ से 44 लाख रुपए दिए जाएंगे।

एयर फोर्स एक्ट 1950 के तहत होगी भर्ती

वायुसेना ने बताया कि अग्निवीरों का वायुसेना में एक अलग रैंक होगा जो मौजूदा रैंक से अलग होगा। वायुसेना में इनकी भर्ती एयर फोर्स एक्ट 1950 के तहत 4 साल के लिए होगी। 4 साल की सर्विस के बाद 25 फीसदी अग्निवीरों को रेगुलर कैडर में लिया जाएगा। इन 25 फीसदी अग्निवीरों की नियुक्ति सेवा काल में उनके सर्विस के परफॉर्मेंस के आधार पर की जाएगी। जिन अग्निवीरों की वायुसेना में नियुक्ति के समय उम्र 18 साल से कम होगी उन्हें नियुक्ति पत्र पर अपने माता-पिता या अभिभावक से हस्ताक्षर करवाना अनिवार्य होगा।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT