इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
मेटा ने सोमवार को अमेरिका में अपना पहला रिटेल स्टोर खोलने की घोषणा की जो अपने एआर-वीआर हेडसेट क्वेस्ट 2, क्वेस्ट 2 एक्सेसरीज और पोर्टल स्मार्ट वीडियो डिवाइस बेचेगा। इस स्टोर पर Ray-Ban Stories Smart Glasses को भी शो केस किया जाएगा।
ये 1,550 वर्ग फुट का स्टोर 9 मई को कैलिफोर्निया के बर्लिंगेम में खुलेगा। कंपनी ने कहा, “हमने मेटा डॉट कॉम में एक शॉप टैब भी जोड़ा है, जिससे हमारे सभी हार्डवेयर उत्पादों को एक ही स्थान पर ऑनलाइन खरीदना आसान हो गया है।” मेटा स्टोर में विजिट करके आप सभी प्रोडक्ट उत्पादों को ऑन हैंड एक्सपीरियंस ले सकेंगे।
मेटावर्स होगा भविष्य का प्रवेश द्वार
कंपनी ने कहा कि उसका लक्ष्य लोगों को यह दिखाना है कि हमारे प्रोडक्ट्स के साथ क्या संभव है। गिलियार्ड का कहना है कि मेटावर्स भविष्य का प्रवेश द्वार हो सकता है इसमें हमे भविष्य की एक झलक देखने को मिलती है। व्ही दूसरी ओर कई सीमित पॉप-अप स्टोर के बाद Google ने भी पिछले साल अपना पहला रिटेल स्टोर खोला है।
ये भी पढ़ें : Elon Musk ने 44 बिलियन डॉलर में ख़रीदा Twitter, हर शेयर के लिए 54 डॉलर में हुई डील