Hindi News / Indianews / New Year Covid Guidelines

New Year Covid Guidelines दिल्ली-एनसीआर और यूपी में नए साल के जश्न पर पाबंदी, राजस्थान में छूट

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली : New Year Covid Guidelines : कोरोना की तीसरी लहर के डर से दिल्ली-एनसीआर और यूपी में नए साल के जश्न पर पाबंदी लगाई गई। वहीं राजस्थान सरकार ने कोरोना के बढ़ते हुए मामलों के बावजूद नए साल के जश्न (31 दिसंबर की रात) पर पाबंदी लगाने के बजाय छूट देने […]

BY: Sameer Saini • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :

New Year Covid Guidelines : कोरोना की तीसरी लहर के डर से दिल्ली-एनसीआर और यूपी में नए साल के जश्न पर पाबंदी लगाई गई। वहीं राजस्थान सरकार ने कोरोना के बढ़ते हुए मामलों के बावजूद नए साल के जश्न (31 दिसंबर की रात) पर पाबंदी लगाने के बजाय छूट देने का फैसला किया है। क्योंकि राजस्थान में पांच लाख से ज्यादा टूरिस्ट आ चुके हैं। पिछले पांच दिनों में जयपुर में 60 हजार टूरिस्ट आए हैं। यही वजह है कि राजस्थान सरकार ने इतना बड़ा रिस्क लिया है।

इधर सऊदी से लौटे PM Modi, उधर डर के मारे पीएम शहबाज ने किया ये काम, पूरे पाकिस्तान में दहशत का माहौल

New Year Covid Guidelines

नए साल में कर्फ्यू पर छूट

आपको बता दें कि ओमिक्रोन के खौफ के बीच देश में कोरोना वायरस की रफ्तार तेज हो गई है। कोरोना के दैनिक मामले दस हजार के पार पहुंच गए हैं वहीं ओमिक्रॉन के मामले भी एक हजार के करीब पहुंच चुके हैं। वहीं राजस्थान में सामान्य दिनों में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। लेकिन नये साल (31 दिसंबर) की रात एक बजे तक कर्फ्यू में छूट रहेगी। (New Year Covid Guidelines)

इधर सरकार ने बढ़ते सक्रमण को देखते हुए शादी-समारोह में मेहमानों की संख्या 200 तक सीमित कर दी है। वहीं सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स आडिटोरियम 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चल सकेंगे। वैक्सीन की अनिवार्यता भी नए साल के बाद रखी गई है। नए साल के बाद कॉलेज, सिनेमा और होटल में वैक्सीन की डबल डोज लगाने वालों को ही एंट्री मिलेगी।

कोरोना केस बढ़े

बता दें कि राजस्थान सरकार टूरिस्टों के प्रदेश में भारी तादाद में आने के बावजूद इस तरह की रिस्क ले रही है। अगर प्रदेश में कोरोना केस की बात करें तो कोरोना से संक्रमित के रोजाना आंकड़े बढ़ रहे हैं। पिछले 7 दिनों के आंकड़ों की बात की जाए तो 5 गुना से ज्यादा संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। जयपुर शहर में एक सप्ताह के दौरान 237 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं। (New Year Covid Guidelines )

Also Read : Covid-19 Vaccine India दो नई वैक्सीन को मिली मंजूरी, देश में कोरोना वैक्सीन की संख्या हुई आठ

Also Read : NEET Controversy आखिर क्या है ‘नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट’ विवाद

Also Read : Companies That Changed Their Business Strategy ये आठ ब्रांड्स, काम बदलकर बने फेमस ब्रांड्स

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

cinema hallCM gehlotcorona vaccineHindi Newslatest news in hindiNew Yearराजस्थान न्यूजहिंदी न्यूज़हिंदी समाचार
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue