Delhi Airport Overcrowding: दिल्ली एयरपोर्ट पर लोगों की भारी भीड़ के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं। जिस कारण लोगों का काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। संसदीय समिति ने इस पर अपनी नाराजगी जाहिर की है। दिल्ली एयरपोर्ट का संचालन करने वाली कंपनी डायल (DIAL) समिति ने कड़ी फटकार लगाई है। समिति को कंपनी की ओर से कहा गया है कि दिल्ली एयरपोर्ट पर अगले एक महीने में हालात सामान्य होने की उम्मीद है।
आपको बता दें कि गुरुवार को YSR कांग्रेस के सांसद के विजय साई रेड्डी की अध्यक्षता में हुई समिति की बैठक में समिति के सदस्यों ने DIAL की तरफ से शामिल हुए अधिकारियों से कई सवाल किए। इन अधिकारियों से सदस्यों ने एयरपोर्ट आगमन टर्मिनल पर गाड़ियों की एंट्री पर रोक लगाने तथा और यात्रियों को फ्लाइट पकड़ने के लिए उड़ान वक्त से करीब साढ़े तीन घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचने की बाध्यता को लेकर सवाल किए हैं।
Delhi Airport Overcrowding
सूत्रों के अनुसार, DIAL के अधिकारियों ने ये उम्मीद जताई है कि हवाईअड्डों पर अगले एक महीने में यात्रियों को हो रही परेशानी का हल निकाल लिया जाएगा। साथ ही हालात सामान्य हो जाएंगे। हालांकि मामले को लेकर अधिकारियों का कहना है कि कोरोना काल के बाद अचानक से यात्रियों की संख्या में बढोतरी का बिल्कुल अंदाजा नहीं था। जिस कारण ये दिक्कतें पैदा हुईं। उन्होंने इस बात का दावा किया है कि हालात सामान्य करने के लिए युद्धस्तर पर कदम उठाए जा रहे हैं।
समिति के सामने DIAL के अधिकारियों ने ये दलील दी कि साढ़े तीन घंटे पहले यात्रियों के एयरपोर्ट पहुंचने से जुड़ी एडवाइजरी एयरलाइंस कंपनियों ने जारी की है न कि DIAL ने, दिल्ली एयरपोर्ट आगमन पर लोगों की गाड़ी न जाने देने को लेकर डायल की तरफ से की गई अपील को भी संसदीय समिति ने फटकार लगाते हुए पाबंदी खत्म करने को कहा है। बता दें कि फिलहाल सभी गाड़ियां मल्टीलेवल पार्किंग में रोक दी जाती हैं। जिस कारण टर्मिनल 3 पर आने वाले सभी यात्रियों को पैदल ही सामान लेकर मल्टीलेवल पार्किंग तक जाना पड़ता है।
Also Read: Delhi Acid Attack: दिल्ली पुलिस ने Flipkart को जारी किया नोटिस, ऑनलाइन ऑर्डर किया गया था तेजाब
Also Read: श्रीबांके बिहारी मंदिर में फिर बढ़ी भीड़ से लोग बेहाल, दो लोग हुए बेहोश