होम / देश / दिल्ली पुलिस के नोटिस पर राहुल गांधी ने भेजा 4 पन्नों का जवाब, विस्तृत जवाब के लिए मांगे 8-10 दिन

दिल्ली पुलिस के नोटिस पर राहुल गांधी ने भेजा 4 पन्नों का जवाब, विस्तृत जवाब के लिए मांगे 8-10 दिन

BY: Akanksha Gupta • LAST UPDATED : March 19, 2023, 7:26 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

दिल्ली पुलिस के नोटिस पर राहुल गांधी ने भेजा 4 पन्नों का जवाब, विस्तृत जवाब के लिए मांगे 8-10 दिन

Rahul Gandhi Disqualified

Rahul Gandhi Remarks: भारत जोड़ो यात्रा के दौरान श्रीनगर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एक बयान को लेकर दिल्ली पुलिस आज रविवार को उनके घर पहंची है। जिसके बाद अब ‘महिलाओं के यौन उत्पीड़न’ पर अपने भाषण के संबंध में राहुल गांधी ने दिल्ली पुलिस के नोटिस का जवाब दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी ने पुलिस के नोटिस पर 4 पेज का जवाब भेजा है। इसके साथ ही राहुल गांधी ने भाषण के 45 दिन बाद पुलिस के एक्शन पर सवाल खड़ा किया है।

अधिक जानकारी देने के लिए मांगे 8-10 दिन

राहुल गांधी ने दिल्ली पुलिस के नोटिस का जवाब देते हुए कहा यह कार्रवाई अभूतपूर्व है। उन्हें यह उम्मीद है कि इस कार्रवाई का अडानी मामले समेत विभिन्न मुद्दों पर संसद और बाहर उनके स्टैंड से कोई भी लेना-देना नहीं है। दिल्ली पुलिस के नोटिस के प्रारंभिक जवाब में कांग्रेस नेता ने अधिक जानकारी देने के लिए 8 से 10 दिन मांगे हैं। दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी कि राहुल गांधी की तरफ से प्रारंभिक जवाब मिला है। मगर उनकी तरफ से कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। जिससे जांच आगे बढ़ सके।

राहुल गांधी के आवास पर पहुंची थी दिल्ली पुलिस 

बता दें कि इससे पहले दिल्ली पुलिस की टीम आज रविवार को दिन में महिलाओं के यौन उत्पीड़न वाले बयान के संबंध में राहुल गांधी के आवास पर बात करने पहुंची थी। दिल्ली के स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा ने मामले को लेकर कहा “दिल्ली पुलिस की टीम भारत जोड़ो यात्रा के दौरान की गई उनकी महिलाओं का अब भी यौन उत्पीड़न वाली टिप्पणी को लेकर जारी नोटिस के सिलसिले में आवास पर गई थी। यह मामला गंभीर है और हम पीड़ितों के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने की कोशिश कर रहे हैं।” इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि जितनी जल्दी हो सके वह सभी आवश्यक जानकारी साझा करेंगे।

Also Read: ‘3 दिन में नोटिस देकर राहुल गांधी के घर पहुंची…’, पुलिस की दबिश पर कांग्रेस ने उठाए सवाल

Also Read: बांग्लादेश में बस के खाई में गिरने से 17 लोगों की मौत, 30 अन्य घायल

Also Read: पंजाब पुलिस का बड़ा दावा! ‘अमृतपाल सिंह का है ISI कनेक्शन’, पीछा करने का फुटेज आया सामने

Tags:

Bharat Jodo YatraBJPCongressDelhi PoliceIndia newsRahul Gandhiकांग्रेसभाजपाभारत जोड़ो यात्राराहुल गांधी

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT