संबंधित खबरें
MahaKumbh:महाकुंभ में जाना हुआ महंगा, अचानक सात गुना बढ़ गए टिकटों के दाम, कीमत सुन उड़ जाएगी होश
Viral Video: ट्रेन के टॉयलेट में चाय वाले ने किया ऐसा काम, देख लोगो ने कहा-चाय पीना छोड़ दूंगा
Pushpak Express Train Accident: कैसे काम करता है रेलवे का रेस्क्यू सिस्टम? हादसे वाली जगह पर तुरंत कैसे पहुंच जाता है बचाव दल?
मुगलकाल का सबसे अय्याश बादशाह, जो अपने हरम में रखता था किन्नर, मर्दाना ताकत बढ़ाने वाली बूटियां खाकर करता था ऐसा काम…
IIT वाले बाबा ने कर ली शादी, चौंका देगा सिंदूर वाला वीडियो, खुद किया अपने जीवनसाथी के नाम का खुलासा
चारों तरफ मौत की चीखें…अधकटी लाशें, जलगांव में ट्रेन से कूदने वालों का हुआ ऐसा हाल, सामने आया खौफनाक वीडियो
इंडिया न्यूज़, सूरत:
Surat Chemical Gas Leak गुजरात के सूरत में आज अल सुबह(gas leakage in surat) विश्व प्रेम डाइंग एंड प्रिंटिंग मिल के पास टैंकर से गैस रिसाव होने से मिल में काम कर रहे लोगों की जान पर बन आई। गैस लीक (surat chemical gas leak)होने से 6 कर्मचारियों की दम घुटने से मौत हो गई है। वहीं करीब दो दर्जन कर्मचारियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में दाखिल किया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।
मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम Surat Chemical Gas Leak
Surat Chemical Gas Leak सूरत के दमकल विभाग के अधिकारी बसंत पारीक ने जानकारी देते हुए बताया कि आज तड़के करीब साढ़े चार बजे हमारे पास सूचना मिली (surat chemical gas leak) थी कि इलाके औद्योगिक क्षेत्र के नजदीक प्रिटिंग मिल के पास एक टैंकर में गैस रिसाव हो रहा है, जिसके कारण कर्मचारियों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। सूचना मिलते ही हमारी टीम ने रेस्क्यू शुरू कर दिया। तब तक कई कर्मचारी गैस की चपेट में आने के कारण बेहोश हो गए थे। हमारी टीम ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कर दिया है। लेकिन इस दौरान छह लोगों की दम घुटने के कारण मौत हो गई है।
Surat Chemical Gas Leak जानकारी के अनुसार प्रिंटिंग मिल के पास से एक नाला गुजर रहा है। उसी नाले में आज सुबह एक टैंकर कोई केमिकल डाल कर टैंकर (surat chemical gas leak)को खाली कर रहा था। जो कि बहुत ही जहरीला था। इसी जहरीली गैस के रिसाव की चपेट में मिल के कर्मचारी आ गए और उनका दम घुटने लगा। घटना की जानकारी मिलते ही लोगों में अफरा-तफरी मच गई। तभी किसी ने पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि हादसे के सही कारण का अभी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। जो भी दोषी होगा उस पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
(Surat Chemical Gas Leak )
Also Read : PM Security Lapse JP Nadda पुलिस की प्रदर्शनकारियों के साथ थी मिलीभगत
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.