Hindi News / Indianews / Weather Updates Cold Wave Alert Issued In Eight States

Weather Updates दिल्ली में ठंड का कहर, आठ राज्यों में शीतलहर का अलर्ट जारी

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली: Weather Updates : नए साल के बाद मौसल भी बदला नजर आ रहा है। पहाड़ी इलाकों हो रही बर्फबारी के कारण उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में शीतलहर का अनुमान जताया जा रहा है। बीते 24 घंटे में न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने पूवार्नुमान में […]

BY: India News Editor • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

Weather Updates : नए साल के बाद मौसल भी बदला नजर आ रहा है। पहाड़ी इलाकों हो रही बर्फबारी के कारण उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में शीतलहर का अनुमान जताया जा रहा है। बीते 24 घंटे में न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने पूवार्नुमान में जताया है कि आने वाले तीन दिनों में शीतलहर का असर तो कम होगा। लेकिन बारिश होने की संभावना है।

100 मीटर के दायरे में 14 दुकानों में हुई चोरी, UPI पेमेंट की वजह से हुआ ऐसा चमत्कार, हाथ मलते रह गए चोर

Weather Updates

भारतीय मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए दिल्ली समेत आठ राज्यों में शीतलहर की आशंका जताई है। दिल्ली के अलावा इन आठ राज्यों में , पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान के अलावा जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश शामिल हैं।

तापमान गिरने से गई शीतलहर की घोषणा (Weather Updates)

मौसम विभाग ने तापमान गिरने से मैदानी इलाकों में शीतलहर की घोषणा कर दी है। वहीं यह भी अनुमान जताया है कि अगले 4-5 दिनों में पूर्वी भारत में तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है। वहीं आने वाले 3-4 दिनों में गुजरात में तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी देखी जा सकती है। इसके अलावा पहाड़ी क्षेत्र यानि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख 4-7 जनवरी के बीच बर्फबारी हो सकती है। जिससे मैदानी क्षेत्र में ठंड बढ़ सकती है।

इन इलाकों में हो सकती है बारिश (Weather Updates)

स्काईमेट वेदर के अनुसार आज लद्दाख और जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों के साथ-साथ उत्तराखंड के भी कुछ हिस्सों में हल्की और मध्यम बारिश की संभावना जाताई जा रही है। इसके साथ ही तमिलनाडु के तटीय इलाकों में भी मध्यम बारिश हो सकती है। आंध्र प्रदेश और आंतरिक तमिलनाडु में भी इसी तरह का अनुमान है। वहां भी कुछ इलकों में हल्की बारिश की आशंका है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भी हल्की बारिश हो सकती है।

यूपी में ठंड से बचने के लिए लिया जा रहा आग का सहारा (Weather Updates)

उत्तर प्रदेश में घने कोहरे और शीत लहर का कहर देखने को मिल रहा है। लोगों का कहना है कि इस कड़ाके की ठंड से बचने के लिए हम कूड़े और लकड़ियां जलाकर आग तापते हैं। यही ठंड से बचने का एक सहारा है। इस ठंड के चलते हमें बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Also Read : Weather North India Cold Wave बफीर्ली हवाओं ने बढ़ाई कंपकपी, तीन जनवरी तक शीतलहर

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags:

Cold WaveIndia Weather UpdateWeather Updates

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue