इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
Weather’s U-Turn After Two Days दो दिन मौसम सही रहने के बाद आज फिर मौसम विभाग (IMD) ने मौसम को लेकर भविष्यवाणी की है। मौसम वैज्ञानिकों (weather scientists)का कहना है कि आने वाले दो दिन बाद मौसम एक बार फिर अपने तेवर बदल सकता है। पहाड़ों में बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है और तटीय इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम के मिजाज बदलते ही तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। वहीं बारिश होने से लोग एक बार फिर ठिठुरते नजर आएंगे।
Weather’s U-Turn After Two Days
Weather’s U-Turn After Two Days
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक आज या कल में मौसम एक बार फिर से करवट लेने वाला है। पश्चिम विक्षोभ में दबाव बढ़ने से हरियाणा समेत दिल्ली उत्तर प्रदेश राजस्थान में तापमान में गिरावट रहेगी। वहीं उत्तराखंड समेत हिमाचल में हिमापात होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत एक बार फिर से कड़ाके की सर्दी की चपेट में आने वाला है और यह अगले दो या तीन दिन तक रहेगा।
Weather’s U-Turn After Two Days
बता दें कि हिमाचाल प्रदेश का ऊपरी इलाका बर्फ की सफेद चादर में ढका हुआ है। जिसके चलते सड़कों पर बर्फ की मोटी चादर बनी हुई है। यही वजह है कि यह रास्ते पब्लिक के लिए बंद किए हुए हैं। सड़कों से बर्फ हटाने का काम किया जा रहा है। ऐसे में अगर दोबारा से बर्फबारी हुई तो एक बार फिर उत्तराखंड समेत हिमाचल वासियों के लिए परेशानी खड़ी हो सकती है।
Weather’s U-Turn After Two Days
Read More: Weather Cold Grips Many States ठंड ने उत्तर भारत व अन्य कई राज्यों में तोड़ा वर्षीं का रिकॉर्ड
Connect With Us : Twitter Facebook