Aurangzeb: ज़ेबुन्निसा ने औरंगज़ेब को इस बात की जानकारी दी कि बुआ रोशनआरा के एक-दो नहीं, बल्कि नौ आशिक हैं. वो समय-समय पर रोशनआरा से मिलते रहते हैं. औरंगज़ेब ने उन आशिकों को मौत के घाट उतार दिया था.
mughal harem
Mughal History: मोहब्बत की राह कभी आसान नहीं रही. और जो लोग मुग़ल शहज़ादियों से प्यार करते थे, अगर पकड़े जाते तो उनकी मौत तय थी. आलमगीर औरंगज़ेब ने खुद हरम पर धावा बोला. उसने बहन रोशनआरा के प्रेमी को पकड़ लिया और उसे मौत के घाट उतार दिया. बाकी नौ प्रेमियों में से पाँच को हनफ़ी क़ानून के तहत अपनी जान देनी पड़ी. चार की जान बेटी ज़ेबुन्निसा की मदद से बच गई. अब आप सोच रहे होंगे कि ज़ेबुन्निसा ने उन्हें क्यों बचाया? बड़ी बुआ जहाँआरा के मुताबिक़, इन चारों का भी ज़ेबुन्निसा से प्रेम प्रसंग था.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि औरंगज़ेब की दो सगी बहनों जहांआरा और रोशनआरा की शादी नहीं हुई थी. शाहजहां के शासनकाल में जहांआरा, जहांआरा की बेगम थीं. शाहजहां के कैद होने के बाद, जहांआरा किले में अपने पिता की देखभाल करती रहीं. औरंगजेब ने मल्लिका-ए-जहां अपनी दूसरी बहन रोशनआरा को बनाया. गद्दी की लड़ाई में वो औरंगज़ेब की तरफ़ थीं. लेकिन शाहजहां की मृत्यु के बाद, औरंगज़ेब ने रोशनआरा से यह ज़िम्मेदारी वापस ले ली और अपनी बड़ी बहन जहाँआरा को सौंप दी.
जहांआरा अब अकेलेपन से ग्रस्त थीं. उन्होंने साढ़े छह साल तक आगरा के किले में कैद अपने पिता शाहजहां की देखभाल की. 22 जनवरी 1666 को उनकी मृत्यु हो गई. पिता और पुत्र के बीच भले ही जीवित रहते हुए अच्छी बनती न रही हो, लेकिन पिता की मृत्यु के बाद औरंगज़ेब ने शाहजहां को शाही परंपरा के अनुसार दफ़नाने का आदेश दिया.
वूमेंस प्रीमियर लीग 2026 (Women's Premier League 2026) का सातवां मुकाबला यूपी वॉरियर्स और दिल्ली…
डॉक्टरी के क्षेत्र में जाने की तैयारी करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है.…
US Supreme Court Tariff Decision: सबसे बड़ा और हैरान कर देने वाला मसला यह है…
Hussain Ustara Lady Don Sapna O Romeo Movie: हुसैन उस्तारा की बेटी सनोबर शेख ने…
भारत में सिंगर जुबीन गर्ग की मौत को लेकर हत्या के एंगल से जांच की…
भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में हार का सामना करना पड़ा. केएल राहुल…