Hindi News / Pradesh / Bareilly News Holy Bath Will Be Held On Kartik Purnima From Today Famous Chaubari Fair Started

Bareilly News: आज से कार्तिक पूर्णिमा पर होगा पवित्र स्नान, प्रसिद्ध चौबारी मेले का हुआ आगाज

India News (इंडिया न्यूज),Bareilly News: 27 नवंबर को रामगंगा के चौबारी तट पर लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेले में भक्तो को परेशानी से बचाने के लिए यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। यह व्यवस्था गुरूवार सुबह से 29 नवंबर की रात तक लागू रहेगी। मेले का शुभारंभ यूपी के बरेली में रामगंगा के चौबारी […]

BY: Itvnetwork Team • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Bareilly News: 27 नवंबर को रामगंगा के चौबारी तट पर लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेले में भक्तो को परेशानी से बचाने के लिए यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। यह व्यवस्था गुरूवार सुबह से 29 नवंबर की रात तक लागू रहेगी।

मेले का शुभारंभ

यूपी के बरेली में रामगंगा के चौबारी तट पर तंबुओं का नगर सज धज कर तैयार है। बदायूं रोड से ही ऊंचे-ऊंचे झूले भी दिखने लगे हैं। बुधवार देर रात तक लाइटें लगाने और दुकानें सजाने का काम चलता रहा। गुरूवार को दोपहर 3 बजे डीएम रविंद्र कुमार और अन्य अधिकारी चौबारी मेले का शुभारंभ करेंगे। इस बार दो ड्रोन व 25 सीसीटीवी कैमरों से मेले पर नजर रखी जाएगी। इधर, चौबारी मेला के चलते यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है।

CM योगी ने लिया PM मोदी का बदला, अभद्र टिप्पणी करने वाले इस गैंगस्टर के अवैध बिल्डिंग पर चलवाया बुलडोजर

Bareilly News: आज से कार्तिक पूर्णिमा पर होगा पवित्र स्नान, प्रसिद्ध चौबारी मेले का हुआ आगाज

इस तरह की होंगी व्यवस्थाएं

  •  ब्लॉक क्यारा से 40, अवश्कता पड़ने पर अन्य ब्लॉकों से होंगे सफाईकर्मी तैनात।
  • नगर पंचायत ठिरिया, रिठौरा से दस-दस नगर पालिका आंवला से पन्द्रह सफाईकर्मी
  •  नगर निगम से पांच, ठिरिया, आंवला, रिठौरा से 1 -1 पानी के टैंकर।
  •  घाट तट के दोनों ओर बैरिकेडिंग, 9 चेंजिंग रूम, 1 वॉच टॉवर बनाया गया।
  •  रामगंगा चौकी ढलान से नदी के तट तक 150 मीटर रोड की मरम्मत।
  •  नगर निगम की ओर से मेले में 3 स्थानों पर बिजली के पोल लगेंगे
  •  स्वास्थ्य विभाग की तऱफ से एंबुलेंस, चिकित्सा कैंप, मेला कमेटी की तरफ से गोताखोर की तैनाती।
  • 23 से 30 नवंबर की सुबह 5 बजे तक अग्निशमन वाहन की व्यवस्था।

मेले में सुरक्षा चाक चौबंद

चौबारी मेले में सुरक्षा और साफ-सफाई,यातायात, चिकित्सा, बिजली आपूर्ति आदि की व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली गई हैं। बुधवार को एसडीएम ने तैयारियों का जायजा लिया व संतुष्टि जताई। मेला मजिस्ट्रेट एसडीएम रत्निका श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि कार्तिक पूर्णिमा पर 27 नवंबर को हजारों लोग रामगंगा में पुण्य की डुबकी लगाएंगे।

सुरक्षा के लिए पुलिस तैयार

चौबारी मेले का आयोजन होता है। मेला संचालन कमेटी की रिपोर्ट के मुताबिक गोताखोर सक्रिय हैं। सुरक्षा के लिए पुलिस तैयार है। विभिन्न सेवाओं की निगरानी के लिए संबंधित विभागों की टीमों के साथ ही कई संगठनों के वालेंटियर्स भी सक्रिय रहेंगे।

29 नवंबर की रात तक लागू

बरेली। रामगंगा के चौबारी घाट पर लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेले में श्रद्धालुओं को परेशानी से बचाने के लिए यातायात व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है। यह व्यवस्था गुरूवार सुबह से 29 नवंबर की रात तक लागू रहेगी।
ट्रांसपोर्टनगर की ओर से आने वाले दो पहिया और तिपहिया वाहन, डनलप से श्रद्धालु सेटेलाइट, खुर्रम गौटिया से लाल फाटक होते हुए मेला स्थल तक जाएंगे।

वाहन का आवागमन इस तरह

  • – नैनीताल और पीलीभीत की ओर से आने वाले दो पहिया-तिपहिया वाहन, डनलप से आने वाले श्रद्धालु सेटेलाइट, खुर्रम गौटिया से लाल फाटक होकर मेला क्षेत्र में जाएंगे।
  •  रामपुर सड़क तथा शहर से डनलप से आने वाले श्रद्धालु किला क्रासिंग, चौकी चौराहा, लाल फाट,कबड़ा डाकखाना, होकर मेला स्थल तक जाएंगे।
  •  बदायूं की तरफ से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन रामगंगा के उस पार बदायूं रोड पर व रोड के नीचे पार्क करा दिए जाएंगे। साथ ही ऐसे वाहनों को रामगंगा पुल पार नहीं करने दिया जाएगा।
  •  भारी वाहनों को बदायूं से ही डायवर्ट कर दिया जाएगा। यदि कोई वाहन आ भी जाता है तो उसे भमोरा में रोक दिया जाएगा।
  •  बदायूं की तरफ से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन रामगंगा के उस पार बदायूं रोड पर व रोड के नीचे पार्क करा दिए जाएंगे। ऐसे वाहनों को रामगंगा पुल पार नहीं करने दिया जाएगा।
  •  प्राइवेट बस अड्डे से आने-जाने वाली बसों का आवाजाही बद रहेगा। इन बसों को रामगंगा पुल के उस पार से ही बदायूं की ओर वापस कर दिया जाएगा। इसी तरह ऑटो मैजिक, मैक्स, भी प्रतिबंधित रहेंगे।
  • बरेली से दिल्ली की ओर जाने वाले समस्त भारी वाहनों को आंवला से शाहबाद, बिलारी, चंदौसी, बबराला, डिबाई, नरौरा, बुलंदशहर होते हुए भेजा जाएगा।

ये भी पढ़े-

Tags:

Bareilly newsIndia newsindianews hindiindianews.com

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue