India News (इंडिया न्यूज),Chhattisgarh Election 2023: विधानसभा चुनाव 2023 में आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है, भाजपा के बैकुंठपुर विधानसभा के उम्मीदवार भइयालाल राजवाडे़ के नामांकन में पहुंचें पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने भूपेष सरकार पर जमकर प्रहार किया उन्होनें दावा किया कि इस चुनाव के बाद जो परिणाम आएगें उसमें भाजपा को प्रचंड बहुमत मिल रहा है।
नामांकन के पूर्व भाजपा की सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि क्या टेम्परेचर है भाई भूपेष को खबर हो जाए, 40 दिन का राज बाकि है, 40 दिन बाद बोरिया बिस्तर बांध के जाना है, भूपेष को वापस जाना पडेगा ये छत्तीसगढ की जनता ने तय कर लिया है। गांव गांव में एक ही नारा लग रहा है।
Chhattisgarh Election 2023: पूर्व सीएम का भूपेश बघेल पर हमला, कहा-‘बोरिया बिस्तर बांध लो
अब नहीं सहिबो बदल के रहिबो। उन्होने कहा कि प्रदेष के मुख्यमंत्री के नवा नाम क्या है जानत हो, उन्होने नारा लगवाया कि छत्तीसगढ के सबले बड़ा लबरा कौन भूपेष बघेल, चारो ओर अंधेरा है पहरेदार लूटेरा है, 2 हजार 1 सौ करोड़ शराब में खा गया, 500 सौ करोड कोयले के दलाली में खा गया, 600 करोड़ चावल में पीडीएस में खा गया, छत्तीसगढ में गौठान बनाए 19-19 लाख रू गोठान के हिसाब से 13 सौ करोड़ गोठान मे खा गया, भूपेष सरकार सिर्फ घोटाले की सरकार है।
इस सरकार ने सिर्फ लूट किया है। झूठ बोलकर जनता के आंखों में धूल झोकर, जन घोषणा पत्र में क्या कहा था भूपेष बघेल ने एक हाथ में गीता और एक हाथ में गंगा जल लेकर सौगंध खाया था इस आदमी ने, उसने हमारी माता और बहनों के साथ छल किया। लोगों से उन्होने आव्हान किया बदला लेना है कि नहीं।
बोला था छत्तीसगढ में 7 दिन के अंदर शराब बंद करा दूंगा। बंद तो नहीं हुआ घर घर पहुंचा दी शराब। उसका बदला 17 तारिख को लेना है। घोटाला पर घोटाला हो रहा है जो पैसा केन्द्र से आ रहा है जो पैसा माननीय मोदी जी भेज रहे है। उस पैसे का भी उपयोग भूपेष नहीं कर पाया,16 लाख परिवारों का आवास छिनने का अपराध भूपेष ने किया है।
कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर पहुंचते ही खरवत में आयोजित आमसभा में पहुंचें, कार्यकर्ताओं ने मिले, नाराज नेताओं को चून चून कर उनकी तारिफ की और उनसे मुलाकात की। मंच पर आते ही भूपेष सरकार को घोटालों की सरकार बताते है कि लोगों ने कई बार नारे लगवाए और पूरे आत्मविष्वास में दिखे।
जब उनसे सवाल किया गया कि भूपेष बघेल ने दुबारा किसानों का कर्जा माफ करने की घोषणा की है तो उन्होने कहा कि अब वो देख चुका है कि तमाम सर्वे रिपोर्ट देख चुका है कांग्रेस हार रही है। 40 दिन का मुख्यमंत्री घोषणा भी करेगा तो कोई महत्व नहीं है।
ये भी पढ़े
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.