इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Money Laundring : आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता (Pankaj Gupta) को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग अधिनियम के तहत नोटिस जारी किया है। उन्हें 22 सितंबर को पूछताछ के लिए ईडी मुख्यालय बुलाया गया है। सुबह 11.30 बजे कार्यालय आकर बयान दर्ज कराने होंगे। पंजाब से आप के विधायक रहे सुखपाल सिंह खैरा के मामले में उनसे पूछताछ की जाएगी। ईडी के सूत्रों के मुताबिक सुखपाल पर अमेरिका से आम आदमी पार्टी के लिए चंदा लेने का आरोप है। पिछले दिनों सुखपाल के ठिकानों पर मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध पासपोर्ट और मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर छापेमारी की गई थी। उक्त मामले में ही यह दबिश दी गई थी। इस मामले में पंजाब की जेल में बंद कुछ कैदियों के यहां भी दबिश दी गई थी। छापेमारी के दौरान ईडी को पता चला था कि सुखपाल के पास एक लाख यूएस डॉलर आए हैं और खैरा ने अमेरिका से यह धन आम आदमी पार्टी के लिए चंदे के तौर पर लिया था। ईडी सूत्रों के मुताबिक अब तक की जांच के दौरान यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि यह रकम किसने और क्यों दी। पूछताछ के दौरान इस मामले में यह भी पता चला कि साल 2016-17 के दौरान यह रकम आई थी। पंकज गुप्ता का नाम सामने आने के बाद उन्हें पूछताछ के लिए तलब किया गया है। ईडी जानना चाहती है कि रकम का स्रोत क्या था। उधर आप ने ईडी के नोटिस पर केंद्र सरकार की जमकर खिंचाई की है। बीजेपी ने भी आप पर निशाना साध है। आम आदमी पार्टी के पार्टी प्रवक्ता राघव चड्ढा (Ragav Chadha) के मुताबिक केंद्र सरकार आप को बदनाम करने के लिए यह हथकंडे अपना रही है। उन्होंने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि बहुत जल्द ही भाजपा में ईडी प्रवक्ता भी देखने को मिल सकते हैं।