Hindi News / Pradesh / Not Chicken But Beef Biryani Controversy Over Amus Viral Letter Administration Calls It A Mistake

चिकन नहीं, बीफ बिरयानी! AMU के वायरल लेटर पर विवाद, प्रशासन ने बताया गलती

India News (इंडिया न्यूज), AMU:  अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में एक नोटिस ने हड़कंप मचा दिया है। मामला सर शाह सुलेमान हॉल से जुड़ा है। इस हॉल में एक नोटिस वायरल हुआ है जिसमें दो अधिकृत व्यक्तियों के नाम भी लिखे हैं। वायरल नोटिस में लिखा है कि ‘रविवार को लंच में बदलाव किया गया है। […]

BY: Divyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), AMU:  अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में एक नोटिस ने हड़कंप मचा दिया है। मामला सर शाह सुलेमान हॉल से जुड़ा है। इस हॉल में एक नोटिस वायरल हुआ है जिसमें दो अधिकृत व्यक्तियों के नाम भी लिखे हैं। वायरल नोटिस में लिखा है कि ‘रविवार को लंच में बदलाव किया गया है। मांग के अनुसार चिकन बिरयानी की जगह बीफ बिरयानी परोसी जाएगी। विभिन्न छात्रों की मांग के अनुसार यह बदलाव किया गया है।’

यह नोटिस तमाम छात्रों के बीच वायरल हो रहा है। मामला सामने आने के बाद एएमयू प्रशासन ने इस पर सफाई दी है, यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने इसे टाइपिंग एरर बताया है। साथ ही कहा है कि नोटिस जारी करने वालों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा। सोशल मीडिया पर नोटिस वायरल होते ही एएमयू प्रशासन में हड़कंप मच गया। पहले तो वे इस मामले पर कोई बयान जारी करने से बचते रहे, लेकिन बाद में एएमयू प्रशासन ने इसे टाइपिंग एरर बताकर जिम्मेदारी से बचने की कोशिश की।

झारखंड के पूर्व CM चंपई सोरेन इस डेट को बीजेपी में होंगे शामिल, हिमंता बिस्वा सरमा ने किया बड़ा ऐलान

AMU

नोटिस तैयार कर चिपका दिया गया

बीजेपी नेता और एएमयू के पूर्व छात्र डॉ निशित शर्मा ने कहा कि पूरे मामले में प्रशासन की भूमिका देखी जा रही है। सर शाह सुलेमान हॉल का एक पत्र घूम रहा है, जिसमें बीफ बिरयानी परोसने का जिक्र है।

नोटिस तैयार कर चिपका दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रोवोस्ट के पास होने के बाद ही सब कुछ तय होता है। प्रशासन की भूमिका बेहद शर्मनाक है और ऐसा लगता है कि वे गलतियों को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहे हैं। कट्टरपंथी गतिविधियां करने वाले छात्रों की गलतियों को छिपाने की कोशिश की जा रही है। इसे टाइपिंग की गलती कहा जा रहा है, जो शर्मनाक बात है।

प्रशासन ने कही ये बात

एएमयू के जनसंपर्क विभाग की प्रभारी सदस्य प्रोफेसर विभा शर्मा ने मामले पर सफाई देते हुए कहा कि यह बात सामने आई है कि सुलेमान हॉल, जो एएमयू का आवासीय हॉल है, में एक नोटिस जारी किया गया था। यह पत्र खाने और मेन्यू से संबंधित था। यह नोटिस दो फूड सीनियर्स का था, जो छात्रों का पदनाम है। जब इस नोटिस को देखा गया तो इसमें टाइपिंग की गलती थी। इस नोटिस को तुरंत वापस ले लिया गया और दूसरी बात इस नोटिस पर हस्ताक्षर नहीं थे, इसलिए संभव है कि अधिकारियों को भी इस नोटिस की जानकारी न हो। नोटिस में टाइपिंग की गलती से साफ पता चलता है कि नोटिस ठीक से नहीं लिखा गया था। इसे वापस ले लिया गया है। नोटिस वापस लेने का मतलब है कि इसकी कोई वैधता नहीं है और हमारे प्रोवोस्ट ने दोनों सीनियर छात्रों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। हम इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं। हमारे एएमयू में कानून का पूरा पालन किया जाता है और कानूनों का ख्याल रखा जाता है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव में लड़ रहीं थीं 96 महिला उम्मीदवार… केवल 5 को मिली जीत, जानिए कौन हैं जांबाज देवियां?

आपस में मिलने को बेताब हैं दुनिया के 2 खूंखार तानाशाह, बदलते घटनाक्रम से मिल रहे बड़े संकेत, कुछ भयानक होने वाला है…

क्या आपने भी अपनी पत्नी के नाम पर खरीदी हुई है प्रॉपर्टी? तो कौन होगा उसका असल मालिक हाई कोर्ट ने दिया इसपर अपना जवाब

Tags:

AMU
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue