ADVERTISEMENT
होम / राज्य / NCP में बगावत के बाद शरद पवार अब तक क्यों नहीं गए कोर्ट, जानें यहां

NCP में बगावत के बाद शरद पवार अब तक क्यों नहीं गए कोर्ट, जानें यहां

BY: Akanksha Gupta • LAST UPDATED : July 4, 2023, 12:25 pm IST
ADVERTISEMENT
NCP में बगावत के बाद शरद पवार अब तक क्यों नहीं गए कोर्ट, जानें यहां

Legal Pointers In NCP’s Coup

India News (इंडिया न्यूज़), Legal Pointers In NCP’s Coup, मुंबई: महाराष्ट्र की सियासत में इस वक्त बवाल मचा हुआ है। एनसीपी नेता अजित पवार और 9 विधायक एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार में शामिल हो गए हैं। महाराष्ट्र में फिलहाल NCP के दो फाड़ हो गए हैं। एक गुट जहां पार्टी अध्यक्ष शरद पवार के साथ है। वहीं एक गुट पार्टी से बगावत करने वाले अजित पवार के साथ खड़ा हुआ है। जहां पहले गुट में नुमानित विधायकों की संख्या अनिश्चित है। वहीं बागी गुट इस बात का दावा कर रही है कि उनके साथ 30 से ज्यादा विधायक हैं।

किन कारणों से कोर्ट नहीं गए पवार

अजित पवार के साथ एक कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल और वरिष्ठ नेता छगन भुजबल ने भी NCP से बगावत की है। ये दोनों ही नेता शरद पवार के सबसे नजदीकी सिपहलसालरों में से एक माने जाते थे। ऐसे में ये सवाल सामने आ रहा है कि NCP प्रमुख शरद पवार ने किन कारणों से यह कहा है कि वह कोर्ट नहीं जाएंगे बल्कि जनता की अदालत में वह फिर से अपनी पार्टी खड़ी करेंगे।

कोर्ट में देख सकती है NCP की यह लड़ाई

हालांकि इससे पहले ये खबर आ रही थी कि शरद पवार अपनी लीगल टीम के साथ लगातर विचार-विमर्श कर रहे हैं। आने वाले दिनों में कोर्ट की चौखट में भी NCP की यह लड़ाई देखने को मिल सकती है। बता दें कि दोनों गुटों की 5 जुलाई, बुधवार को बैठक होनी है। ऐसे में एनसीपी की इस बगावत की परिणीती, अगले कानूनी कदमों और आगामी निर्णयों का पता भी तभी लग पाए। क्योंकि इसी मीटिंग में यह भी स्पष्ट हो पाएगा कि किस गुट के पास आखिर कितना संख्या बल है?

Also Read: 

Tags:

ajit pawarConstitution of IndiaMaharashtra PoliticsSharad PawarShiv senaअजित पवारभारत का संविधानमहाराष्ट्र की राजनीतिशरद पवारशिव सेना

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT