ADVERTISEMENT
होम / Live Update / लारेंस बिश्नोई को बुलेट प्रूफ वाहनों में लाया जा रहा पंजाब, लारेंस और गोल्डी बराड़ के 2 गुर्गे भी हथियारों सहित गिरफ्तार

लारेंस बिश्नोई को बुलेट प्रूफ वाहनों में लाया जा रहा पंजाब, लारेंस और गोल्डी बराड़ के 2 गुर्गे भी हथियारों सहित गिरफ्तार

BY: Naresh Kumar • LAST UPDATED : June 14, 2022, 11:00 pm IST
ADVERTISEMENT
लारेंस बिश्नोई को बुलेट प्रूफ वाहनों में लाया जा रहा पंजाब, लारेंस और गोल्डी बराड़ के 2 गुर्गे भी हथियारों सहित गिरफ्तार

Sidhu Moosewala Murder Case

  • शार्प शूटर जाधव से पूछताछ करने के लिए पंजाब पुलिस की एक टीम पुणे रवाना

रोहित रोहिला, Punjab News। Sidhu Moosewala Murder Case: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में मास्टरमाइंड कहे जाने वाले गैगेंस्टर लारेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) को दिल्ली से पंजाब पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर लेकर दिल्ली से पंजाब के मानसा के लिए निकल चुकी है। दिल्ली की अदालत ने पंजाब पुलिस को गैगेंस्टर लारेंस बिश्नोई का पूछताछ करने के लिए ट्रांजिट रिमांड दिया है।

पंजाब पुलिस ने बनाई सवालों की लंबी लिस्ट

पुलिस के पास सवाल पूछने के लिए एक लंबी लिस्ट है। लारेंस को दिल्ली से पंजाब लाने के लिए सुबह से ही पंजाब पुलिस दिल्ली पहुंची हुई थी। हालांकि अदालत ने बिश्नोई की गिरफ्तारी करने के आदेश तो अदालत ने दे दिए थे लेकिन बाद में ट्राजिंट रिमांड (transit remand) को लेकर बहस हुई।

हथियारों के साथ 2 गुर्गे भी गिरफ्तार

इसके बाद मामले में पंजाब पुलिस के हाथ एक और बड़ी सफलता भी लगी है। पुलिस ने लारेंस बिश्नोई और गैगेस्टर गोल्ड़ी बराड़ गैंग से जुडे 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस को अस्लाह भी मिला है। जिसके बाद अब पंजाब पुलिस मूसेवाला की हत्या के मामले को लेकर पूछताछ करेगी।

पंजाब पुलिस की एक टीम पुणे रवाना

वहीं पंजाब पुलिस की एक टीम पुणे में भी मुम्बई पुलिस द्वारा पकड़े गए एक गैगेंस्टर से पूछताछ करने के लिए गई हुई है।

बुलेट प्रूफ वाहन में पंजाब ला रही है बिश्नोई को पुलिस

गैगेंस्टर लारेंस बिश्नोई को दिल्ली से पंजाब लाने के लिए पुलिस वाहनों का एक काफिला अपने साथ लेकर गई थी। इसमें लारेंस को दूसरे गैगेंस्टरों से बचाने के लिए पंजाब पुलिस 2 बुलेट प्रूफ वाहन और लगभग 18 दूसरे वाहनों को लेकर दिल्ली गई थी। इसके अलावा लगभग 50 पुलिस कर्मचारियों की निगरानी में बिश्नोई को पंजाब लाया जा रहा है।

डीसीपी रैंक तक के अधिकारी शामिल हैं टीम में

दो बुलेट प्रूफ वाहनों को पुलिस इसलिए लेकर गई है ताकि किसी को यह पता नहीं चल सके कि बिश्नोई कौन से वाहन में सवार है। जो पुलिस कर्मचारी बिश्नोई को दिल्ली से पंजाब लाने के लिए निकले थे उनमें डीसीपी रैंक तक के अधिकारी है।

आधुनिक हथियारों से लैंस है पंजाब पुलिस

पंजाब पुलिस (Punjab Police) के जो जवान लारेंस बिश्नोई को दिल्ली से पंजाब के मानसा ला रहे हंै उनके पास आधुनिक हथियार है। ताकि अगर रास्ते में कोई हमला हो तो पुलिस उसका जवाब दे सके और बिश्नोई को सुरक्षित निकालकर मानसा ला सकें।

आमने-सामने बिठाकर पूछताछ करना चाहती है पुलिस

पंजाब पुलिस लारेंस बिश्नोई को पंजाब इसलिए भी लाना चाहती है क्योंकि अभी तक इस मामले में मास्टरमाइंड बिश्नोई को ही माना जा रहा है। पुलिस के पास ऐसे कई सवाल है जोकि वह बिश्नोई से पूछना चाहती है। ताकि मूसेवाला की हत्या में और कौन शामिल था इसके बारे में पता लगाया जा सकें।

पहले होगा मेडिकल फिर किया जाएगा अदालत में पेश

बिश्नोई को पंजाब लाने के बाद उसका मेडिकल कराने के बाद अदालत में पेश किया जाएगा। दिल्ली की अदालत में भी पंजाब पुलिस ने मानसा कोर्ट द्वारा लारेंस की गिरफ्तारी का वारंट दिखाया था।

देर रात पहुंचेगी पंजाब पुलिस मानसा

लगभग 8 बजे पंजाब पुलिस लारेंस को पंजाब के लिए लेकर रवाना हुई है। पंजाब पुलिस को दिल्ली से मानसा पहुंचने के लिए लगभग 6 से 7 घंटे का समय लगेगा। ऐसे में मानसा में लारेंस देर रात ही पहुंचेगा।

काफिले की वीडियों रिकार्डिंग भी की जाएगी

लारेंस को पंजाब लाने तक वाहनों के काफिले की विडियों रिकार्डिंग भी की जाएगी। क्योंकि लारेंस के वकील ने अदालत में पंजाब पुलिस द्वारा एनकाउंटर का शक जताया था। जिस पर पंजाब पुलिस ने कहा था कि वाहनों पर कैमरे लगे हुए है ओर पूरे रास्ते की रिकार्डिंग की जाएगी।

मोहाली पुलिस ने पकड़े गैंग के 2 गुर्गे

मोहाली पुलिस (Mohali Police) ने लारेंस बिश्नोई व गोल्डी बराड़ गैंग के 2 गुर्गों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से हथियार बरामद हुए हैं। दोनों को मोहाली पुलिस व एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के साझा प्रयास से गिरफ्तार किया गया। दोनों हरियाणा में एक्टिव थे।

हथियारों की तस्करी करते थे दोनों

वह पंजाब-हरियाणा के बार्डर एरिया में हथियारों की तस्करी करते थे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गगनदीप सिंह उर्फ गग्गी (Gundeep Singh alias Gaggi) व गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी ( Gurpreet Singh alias Gopi) निवासी गांव किगरा थाना डबवाली जिला सिरसा के रूप में हुई है।

दोनों के पास से मिले हथियार

आरोपियों के पास से पुलिस को .32 कैलीवर पिस्टल, 8 कारतूस व हरियाणा नंबर एक स्कार्पियों गाड़ी बरामद हुई है। दोनों को दारा स्टूडियो जुझार नगर मोहाली से गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों के खिलाफ थाना बलौंगी में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी गगनदीप सिंह उर्फ गग्गी व गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल आरोपित मनप्रीत सिंह उर्फ मन्ना के संपर्क में थे।

मन्ना ने हमलवरों को वाहन कराए थे मुहैया

मनप्रीत सिंह मन्ना (Manpreet Singh Manna) पर सिद्धू मूसेवाला का कत्ल करने आए हमलावरों को गाड़ी मुहैया करवाने के आरोप थे। एंटी गैगस्टर टास्क फोर्स व मोहाली पुलिस का साझा आपरेशन था।

दोनों आरोपितों को उस समय मोहाली से हथियारों सहित गिरफ्तार किया गया जब वह इन हथियारों की सप्लाई पंजाब के किसी जिले में पहुंचाने के लिए जा रहे थे।

एक टीम पुणे के लिए भी रवाना

पंजाब पुलिस की एक टीम मुम्बई पुलिस द्वारा पकड़े गए शार्प शूट संतोष जाधव से पूछताछ करने के लिए पुणे के लिए भी रवाना हुई है। जाधव को मुम्बई पुलिस ने गुजरात से पकड़ा था।

पंजाब पुलिस जाधव से मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Moosewala Murder Case) को लेकर सवाल जवाब करेगी। क्योंकि कहा जा रहा है कि जाधव भी इस हमले में शामिल था। जाधव को भी पंजाब पुलिस पंजाब ला सकती है।

ये भी पढ़े : नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने गुरुग्राम में अभय सिंह चौटाला से की मुलाकात, चौटाला ने जताई ये उम्मीद…

ये भी पढ़े : दिल्ली में बढ़ते जा रहे कोरोना के मरीज, 1100 नए केस तो 2 ने तोड़ा दम, जानें स्वास्थ्य विभाग ने क्या कहा?

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़े : पटियाला हाउस कोर्ट ने पंजाब पुलिस को दी लारेंस की गिरफ्तारी की परमिशन, पूरी सुरक्षा के साथ पहुंची पंजाब पुलिस

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube |

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT