Waris Punjab De: अमृतपाल सिंह के खिलाफ पंजाब पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने ‘वारिस पंजाब दे’ चीफ के 6 साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी जालंधर के शाहकोट मलसिया में हुई है। अमृतपाल सिंह के बारे में बताया जा रहा है कि वो खुद तीसरी गाड़ी में भागने में सफल रहा। पुलिस फोर्स अमृतपाल सिंह का पीछा कर रही हैं, और जल्द ही उसकी गिरफ्तारी भी हो सकती है। जालंधर के पुलिस कमिश्नर कुल्दीप चहल इस ऑपरेशन की अगुवाई कर रहे हैं और 8 जिलों की पुलिस फोर्स उसके पीछे लगाई गई है।
अमृतपाल सिंह बठिंडा जा रहा था
सूत्रों के मुताबिक, खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह खालसा बठिंडा जा रहा था, तभी पुलिस ने जालंधर के मेहताबपुर गांव के पास उसे रोकने की कोशिश की। उनके छह समर्थकों को कथित तौर पर मेहताबपुर से हिरासत में लिया गया था। सूत्रों ने कहा कि उनके समर्थकों के घरों पर भी छापे मारे गए हैं। उसके करीबी सहयोगियों के सभी फोन स्विच ऑफ थे।
अमृतपाल सिंह के खिलाफ अजनाला थाना में अपहरण का मामला दर्ज
अमृतपाल सिंह के खिलाफ अजनाला थाना अमृतसर में अपहरण का मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने यह खुलासा नहीं किया है कि 24 फरवरी को उनके समर्थकों द्वारा अजनाला पुलिस स्टेशन पर कथित तौर पर धावा बोलने के बाद उनके खिलाफ कोई मामला दर्ज किया गया था या नहीं। उनके एक सहयोगी की गिरफ्तारी का विरोध करते हुए उनके समर्थक पुलिस से भिड़ गए थे और पुलिस स्टेशन में घुस गए थे।
“Police is chasing Amritpal Singh” a video shared by his associate from his car #AmritpaSingh pic.twitter.com/eGPYGMEOg0
— Gagandeep Singh (@Gagan4344) March 18, 2023
अमृतपाल के 6 साथी गिरफ्तार, हथियार बरामद
अमृतपाल का काफिला जब शाहकोट के पास पहुंचा, तभी पुलिस फोर्स ने उसे घेर लिया। पुलिस ने दो गाड़ियों में सवार अमृतपाल के 6 साथियों को पकड़ लिया, जबकि वह खुद अपनी मर्सिडीज कार में भाग निकलने में कामयाब रहा। पुलिस ने पकड़े गए अमृतपाल के 6 साथियों के पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किया है।
Also Read
- वी वीमेन वांट कॉन्क्लेव में पहुंची अभिनेत्री संजना संघी, कहा- हर बच्चे को अच्छी शिक्षा मिले यही सपना
- We Women Want Festival : मैट्रिमोनियल कॉलम पढ़ना सोना माहापात्रा को है बेहद पसंद, जानें इसके पीछे की वजह
- We Women Want Festival : शॉपिंग कराऊंगा ..तुझे खाना खिलाउंगा.. बड़ी गाड़ी में बैठाउंगा जैसे गानों पर सोना ने कही ये बड़ी बात