Hindi News / Top News / Congress I Am Deeply Disturbed By What I Saw In Manipur Said Rahul Gandhi In Wayanad

Congress: मणिपुर में जो मैंने देखा उससे मैं बेहद परेशान हूं, वायनाड में बोले राहुल गांधी

India News (इंडिया न्यूज़) Congress: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केरल के कोझिकोड में दिव्यांगता प्रबंधन केंद्र के कार्यक्रम में कहा कि उन्होंने संघर्ष ग्रस्त मणिपुर में जो देखा उसे वह पिछले कुछ महीनो से थोड़ा परेशान है। इसे तुरंत रोकने की जरूरत है यह ऐसा था जैसे एक व्यक्ति को दो टुकड़ों […]

BY: Divya Gautam • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़) Congress: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केरल के कोझिकोड में दिव्यांगता प्रबंधन केंद्र के कार्यक्रम में कहा कि उन्होंने संघर्ष ग्रस्त मणिपुर में जो देखा उसे वह पिछले कुछ महीनो से थोड़ा परेशान है। इसे तुरंत रोकने की जरूरत है यह ऐसा था जैसे एक व्यक्ति को दो टुकड़ों में तोड़ दिया गया हो।

बीजेपी पर बरसे राहुल गांधी

यह ऐसा था जैसे एक व्यक्ति को दो टुकड़े में तोड़ दिया गया हो, जैसे किसी ने संघ के पूरे राज्य को फाड़ दिया हो मेरे लिए यह एक सबक था कि जब आप किसी राज्य में विभाजन, घृणा और क्रोध की राजनीति करते हैं तो क्या होता है यह मणिपुर हिंसा एक विशेष प्रकार के राजनीति का नतीजा है।

Kotputli Borewell Rescue: 65 घंटे से बोरवेल में फंसी मासूम चेतना, रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी, मां की बिगड़ी तबीयत

Rahul Gandhi

वायनाड में भी दिया था भाषण

इससे पहले भी राहुल गांधी ने अपने निर्वाचन क्षेत्र वायनाड में इसी तरह का भाषण दिया था। उस समय उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर परिवारों को बांटने का आरोप लगाया था और कहा था कि सरकार ने मणिपुर में भी ऐसा ही किया।

उन्होंने कहा था कि भारत एक परिवार है जिसे विभाजित करना चाहते हैं। मणिपुर एक ऐसा परिवार है जिसे वे नष्ट करना चाहते थे बीजेपी की नीतियों ने हजारों परिवारों को नष्ट कर दिया है। वह लोगों के बीच संबंधों को बर्बाद कर रहे हैं हम लोगों का एक साथ लाते हैं परिवारों का निर्माण करते हैं।

ये भी पढ़ें- Congress: ‘इन्हें तो नाटक कंपनी में होना चाहिए’ मलिकार्जुन खरगे का पीएम मोदी पर कटाक्ष

Tags:

Defamation Case Against Rahul Gandhi:Rahul GandhiRahul Gandhi Defamation Caserahul gandhi latest newsrahul gandhi lok sabhaRahul Gandhi NewsRahul Gandhi news todayrahul gandhi on modirahul gandhi speechRahul Gandhi WayanadRahul Gandhi Wayanad VisitWayanad

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue