इंडिया न्यूज, पणजी :
Politics Mamta Banerjee पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (TMC) प्रमुख Mamta Banerjee ने कांग्रेस पर फिर जमकर निशाना साधा है। गोवा दौरे के आखिरी दिन शनिवार को उन्होंने कहा कि कांग्रेस राजनीति को गंभीरता से नहीं ले रही है और इस कारण पीएम मोदी और ताकतवर बनेंगे।
Politics Mamta Banerjee Congress is not serious in politics, Modi will become more powerful
ममता ने गोवा की राजधानी पणजी में पत्रकारों के साथ बातचीत में कांग्रेस पर गोवा में गठबंधन पर फैसला नहीं लेने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, कांग्रेस फैसला नहीं ले रही है, इसका अंजाम देश भुगत रहा है। ममता ने कहा, मैं सब कुछ अभी नहीं कह सकती, क्योंकि उन्होंने राजनीति को गंभीरता से नहीं लिया। ममता ने कहा, कांग्रेस को पहले मौका मिला था, लेकिन वे मेरे राज्य में भाजपा के बजाय मेरे खिलाफ लड़ रहे थे।
ममता ने कहा कि भाजपा ने अच्छे दिन का वादा किया था, लेकिन अब ये लोग देश को खत्म करने में जुटे हैं। देश में महंगाई बढ़ रही है। डीजल, पेट्रोल, एलपीजी की कीमतें दिनों दिन आसमान छू रही हैं। जीएसटी से व्यापार प्रभावित हो रहे हैं। लेकिन भाजपा इन मुद्दों को हल करने में गंभीर नहीं है।
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने भी हाल ही में कांग्रेस पर हमला बोला था। गोवा दौरे के दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए कहा था कि भाजपा अगले कई दशकों तक भारतीय राजनीति के केंद्र में ताकतवर बनी रहेगी। उन्होंने इसके लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया था।
Read More: CM Mamta Attack on BJP: सीएम ममता ने बीएसएफ को दिए अधिकारों पर केंद्र सरकार पर साधा निशाना
Connect With Us: Twitter Facebook
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.