Hindi News / Rajasthan / Accident News Mini Truck Stuck Electric Wire One Died Wife And Helper Survived

Accident News: बिजली की तार में फंसा मिनी ट्रक, करंट लगने से 1 की मौत, पत्नी और हेल्पर की बची जान

India News (इंडिया न्यूज), Accident News: देवली थाना क्षेत्र अंबापुरा से कासीर मार्ग पर सोमवार सुबह एक मिनी ट्रक से हुए विद्युत हादसे में चालक की झुलसकर मौत हो गई। वहीं ट्रक में सवार चालक की पत्नी और हेल्पर किस्मत से सुरक्षित बच गए। सूचना पर देवली थाना प्रभारी राजकुमार नायक, नगर पालिका की दमकल […]

BY: Nikita Chauhan • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Accident News: देवली थाना क्षेत्र अंबापुरा से कासीर मार्ग पर सोमवार सुबह एक मिनी ट्रक से हुए विद्युत हादसे में चालक की झुलसकर मौत हो गई। वहीं ट्रक में सवार चालक की पत्नी और हेल्पर किस्मत से सुरक्षित बच गए। सूचना पर देवली थाना प्रभारी राजकुमार नायक, नगर पालिका की दमकल और विद्युत कर्मचारी मौके पर पहुंचे। सहायक उप निरीक्षक दिलीप सिंह के अनुसार यह घटना सुबह करीब 6 की बताई जा रही है।

सपा का एक प्रतिनिधिमंडल संभल में मृतकों के परिवारों से करेगा मुलाकात, आर्थिक सहायता का किया ऐलान

साइक्लोनर टीम ने 1 लाख के इनामी तस्कर हनुमान को पकड़ा,पुलिस ने खंगाला फोन, खुला राज…

Accident News

ट्रक चालक की मौत

इस मार्ग पर संथली से मिनी ट्रक ईंट भरकर केकड़ी ले जा रहे थे, लेकिन सोमवार सुबह करीब 6 बजे यह मिनी ट्रक जैसे ही इंद्रपुरा मार्ग पर पहुंचा। इस बीच सड़क क्रॉस कर रही बिजली के तार से मिनी ट्रक छू गया, जिसके चलते मिनी ट्रक में करंट दौड़ गया। हादसे में ट्रक चला रहे 34 वर्षीय गजेंद्र सिंह की मौके पर करंट से झुलसने से ही मौत हो गई। गजेंद्र सिंह का चेहरा, पेट, दोनों जांघे बुरी तरह झलस गई।

Delhi Police: दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी सफलता! 26 मामलों में WANTED ‘घुस्कू’ हुआ गिरफ्तार

पत्नी और हेल्पर की बची जान

बताया जा रहा है कि करंट लगने के बाद एक बार तीनों जने बाहर निकल गए, लेकिन ट्रक चालक इस दौरान करंट की चपेट में आ गया, लेकिन खुश किस्मत यह रही की गजेंद्र की पत्नी पिंकी और ट्रक का हेल्पर दूनी सुरक्षित बच गए। करंट के झटके इन दोनों को भी महसूस हुए थे, लेकिन यह बाहर निकल गए। हादसे के बाद मिनी ट्रक के टायर और ज्वलनशील हिस्सों में आग लग गई।

साल 2025 में मंगल का पलट फेर, इन 3 राशियों को झेलना पड़ सकता है बड़ा नुकसान, 7 बार अलग-अलग तरह से करेंगे गोचर!

मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी

सूचना पर नगर पालिका की दमकल भी पहुंची। वहीं थाना प्रभारी ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। पुलिस ने मृतक का शव देवली चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया है। इधर, मृतक की पत्नी पिंकी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।

Tags:

Accident News
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue