Hindi News / Rajasthan / Ajmer News After 20 Years This Valuable Shop Was Taken Over The Dargah Committee Got Justice Now

20 साल बाद इस बेशकीमती दुकान पर मिला कब्जा, दरगाह कमेटी को मिला अब जाकर न्याय

India News (इंडिया न्यूज़),Ajmer News:  राजस्थान के अजमेर जिले में एक जमीन के टुकड़े पर कोर्ट ने 20 साल बाद अपना फैसला सुनाया है। मामला जिले के स्टेशन रोड स्थित एक बेशकीमती ‘इलेक्ट्रिक कांटा’ की दुकान का है। दरगाह कमेटी करीब 20 साल से इसके मालिकाना हक का इंतजार कर रही थी। कोर्ट के फैसले […]

BY: Poonam Rajput • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़),Ajmer News:  राजस्थान के अजमेर जिले में एक जमीन के टुकड़े पर कोर्ट ने 20 साल बाद अपना फैसला सुनाया है। मामला जिले के स्टेशन रोड स्थित एक बेशकीमती ‘इलेक्ट्रिक कांटा’ की दुकान का है। दरगाह कमेटी करीब 20 साल से इसके मालिकाना हक का इंतजार कर रही थी। कोर्ट के फैसले के बाद दरगाह कमेटी ने दुकान को अपने कब्जे में ले लिया। इस कार्रवाई के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके में भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया था। दरगाह कमेटी ने इस दुकान को खाली कराने के लिए करीब 20 साल पहले कोर्ट में याचिका दायर की थी।

दरगाह कमेटी को 20 साल बाद दुकान मिली।

पूरे मामले में दरगाह कमेटी की ओर से एडवोकेट दीपक कुमार अग्रवाल और अशोक कुमार माथुर ने पैरवी की, जिस पर कोर्ट ने 20 साल बाद अपना फैसला सुनाया है। इस आदेश के तहत दुकान खाली कराने की प्रक्रिया पूरी की गई। दुकान के मालिकाना हक को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था, लेकिन कोर्ट ने इस मामले में दरगाह कमेटी के पक्ष में फैसला सुनाया।
इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। दुकान खाली कराने के दौरान सीओ साउथ ओम प्रकाश कलाकार, थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह व अतिरिक्त पुलिस बल क्षेत्र में तैनात रहा, ताकि कार्रवाई शांतिपूर्वक संपन्न हो सके। उधर, क्षेत्र के स्थानीय व्यापारियों में इस कार्रवाई को लेकर चर्चा रही, क्योंकि स्टेशन रोड स्थित यह दुकान व्यापारिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण व कीमती मानी जाती है।
मामले को लेकर दरगाह कमेटी के अधिवक्ता दीपक कुमार अग्रवाल ने बताया कि यह दरगाह की संपत्ति थी, जिसे कानूनी प्रक्रिया के तहत वापस लिया गया है। वहीं, स्थानीय व्यापारियों व क्षेत्रवासियों ने भी इस कार्रवाई को नजदीक से देखा और इसे न्यायिक निर्णय का सम्मान बताया। यह घटना क्षेत्र में कानूनी व प्रशासनिक प्रक्रियाओं की मजबूती का प्रतीक है और इसने लंबे समय से चले आ रहे विवाद का अंत कर दिया।

Tags:

Ajmer News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue