India News RJ (इंडिया न्यूज़), Alwar News: नगर निगम इन दिनों काफी अलर्ट मोड पर है कल रविवार है यानी की अवकाश के दिन भी नगर निगम में काम होता दिखाई दिया। बता दें कि नगर निगम के आयुक्त जितेंद्र नरूका तथा अग्निशमन अधिकारी अमित कुमार बाजार में निरीक्षण करते हुए नजर आए और दिपावली को लेकर दुकानदारों को जरूरी समझाइश दी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नगर निगम आयुक्त जितेंद्र नरूका ने कहा क दिवाली काफी नजदीक है और बाजारों में बहुत भीड़भाड़ भी है। इसी को देखते हुए आज पूरे बाजार में निरीक्षण हो रहा है और लोगों से समझाइश की गई है कि वे अपनी दुकान पीछे हटाकर लगाएं, जिससे आने-जाने वाले लोगों को तकलीफ भी ना हो और वे अपनी खरीददारी भी कर सकें।
गाड़ी आराम से मौके तक पहुंच सके
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उन्होंने कहा कि दिवाली के समय बाजारों में कई बार आग लगने की जानकारी होती है, इसी को ध्यान में रखते हुए दमकल की गाड़ी को मुख्य रोडो से घुमाया गया और रिहर्सल कराई गई ताकि कोई आगजनी हो जाए तो गाड़ी आराम से मौके तक पहुंच सके। उन्होंने बताया कि लोगों कई जगहों पर बाजारों के बीच में तिरपाल बंधे हुए हैं, उन्हें भी हटाने की कार्रवाई की जाएगी अधिकतर हादसे उसी के वजह से होते हैं। हम नहीं चाहते कि त्योहार के दिन किसी का भी नुकसान हो लेकिन निगम द्वारा कोई भी अप्रिय घटना ना हो इसका भी ध्यान रखा जाएगा।
किसी तरह की कोई घटना नहीं हो
आपको बता दें कि नगर निगम द्वारा इस बात का भी ध्यान रखा जा रहा है कि दुकानदार बाजारों में किसी भी तरह का कचरा नही फैलाएं और ना ही कचरा एकत्र होने दें। दुकानदारों से यह भी अनुरोध किया गया कि किसी भी तरह की घटना की जानकारी तुरंत दें जिससे पुलिस की भी सहायता ली जा सके। कुल मिलाकर निगम की कोशिश है कि दिवाली आराम से मनाई जाए और किसी तरह की कोई घटना नहीं हो।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.