India News (इंडिया न्यूज़),Lokesh Sharma Arrested: राजस्थान फोन टेपिंग प्रकरण में अशोक गहलोत के पूर्व ओएसडी लोकेश शर्मा को दिल्ली क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। राजस्थान फोन टैपिंग मामले में पूर्व CM अशोक गहलोत के पूर्व OSD लोकेश शर्मा को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कई बार पूछताछ के लिए नोटिस जारी करके बुलाया था। पहले उनकी गिरफ्तारी पर हाई कोर्ट ने रोक लगा रखी थी, जिसमें खुद लोकेश शर्मा ने अपनी याचिका वापस ले ली थी।
आपको बता दें कि BJP नेता गजेंद्र सिंह शेखावत ने फोन टैपिंग का आरोप लगाते हुए दिल्ली पुलिस में 1 शिकायत दी थी जिस पर मामला दर्ज हुआ था। जिसकी जांच क्राइम ब्रांच कर रही है। लोकेश शर्मा पर बड़ा आरोप है कि उन्होंने ही फोन टैपिंग की सीडी को मीडिया में बंटवाया था। आज क्राइम ब्रांच ने पूछताछ के लिए बुलाया था लोकेश शर्मा की फॉर्मल गिरफ्तारी हुई और फिर थाने से ही जमानत भी मिल गई।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली पुलिस ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की शिकायत पर 25 मार्च 2021 को लोकेश शर्मा के खिलाफ आपराधिक साजिश, आपराधिक विश्वासघात और गैरकानूनी तरीके से बातचीत को रिकॉर्ड करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की थी, जिसकी जांच पड़ताल चल रही है।
दिल्ली में प्रदूषण को लेकर SC का बड़ा फैसला.. लागू रहेगा ग्रेप 4, सरकार से मांगी रिपोर्ट