Hindi News / Rajasthan / Big Action By Customs Department 867 Grams Of Smuggled Gold Seized

Jaipur news: कस्टम विभाग की बड़ी कार्रवाई, 867 ग्राम तस्करी का सोना पकड़ा

India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़) Jaipur news:  राजस्थान के जयपुर में सोना तस्करों के खिलाफ कस्टम विभाग की कार्रवाई जारी है। जहां जयपुर एयरपोर्ट पर एक बार फिर कस्टम विभाग की टीम ने अहम कार्रवाई की है। एक अहम कार्रवाई में तस्करी का 867 ग्राम सोना जब्त किया गया। क्या है पूरा मामला? सूत्रों से […]

BY: Poonam Rajput • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़) Jaipur news:  राजस्थान के जयपुर में सोना तस्करों के खिलाफ कस्टम विभाग की कार्रवाई जारी है। जहां जयपुर एयरपोर्ट पर एक बार फिर कस्टम विभाग की टीम ने अहम कार्रवाई की है। एक अहम कार्रवाई में तस्करी का 867 ग्राम सोना जब्त किया गया।

क्या है पूरा मामला?

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सोने की कीमत 60 लाख रुपये से ज्यादा बताई जा रही है। एक यात्री को गिरफ्तार किया गया और तस्करी का सोना बरामद किया गया। सीमा शुल्क विभाग के आयुक्त सुग्रीव मीना से मिली जानकारी के अनुसार यात्री शारजाह से उड़ान में सवार हुआ था और जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा था। कस्टम विभाग की टीम को जैसे ही शक हुआ तो उन्होंने यात्री को हिरासत में लिया और उसकी जांच की। यात्री की एक्स-रे मशीन से भी जांच की गई, जिसके बाद उसके पास 867 ग्राम सोना पाया गया। यात्री अपनी पीठ पर प्रतिबंधित सोना ले जा रहा था। कैप्सूल में पेस्ट के रूप में सोना भरा हुआ था। डॉक्टरों की मदद से उन्होंने कैप्सूल निकाला। यात्री के पास से तीन सोने के कैप्सूल बरामद हुए।

ATM लूट की  हैरान कर देने वाली कहानी, 70 लाख लूट वापस लौटा गांव, जानें कैसे खेला गया ये गेम

Jaipur news

Om Parvat: बढ़ते तापमान के कारण पिघली ओम पर्वत से बर्फ, OM की आकृति का क्या हुआ?

जब्त की 867 ग्राम का सोना

तस्करी किए गए सोने की कीमत 60 लाख रुपये से ज्यादा बताई जा रही है। सीमा शुल्क टीम ने सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के प्रावधानों के तहत तस्करी का सोना जब्त कर लिया। चूरू के सुजानगढ़ तहसील के निवासी आरोपी आसिफ खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया।

कलियुग में इस जगह होगा भगवान कल्कि का जन्म, सामने आई स्कंदपुराण की ये अद्भुत भविष्यवाणियां

यह जानकारी कमिश्नर सुग्रीव मीना ने दी

कस्टम विभाग की टीम सोना तस्करों के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है। मीना ने कहा कि सोना तस्करों के नेटवर्क का पर्दाफाश करने के साथ ही यह भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि तस्करी का सोना कहां पहुंचाया जाएगा। सोने की तस्करी में और कौन शामिल है?

Maharashtra में शिवाजी महाराज की 35 फीट की प्रतिमा गिरने पर एक्शन, दो लोगों पर FIR; 8 महिने पहले पीएम मोदी ने किया था अनावरण

Tags:

Breaking India NewsCustom Departmentgold smugglingIndia newsIndia news rajasthanJaipur Newslatest india newstoday india news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue