India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: राजस्थान के कोटा जिले में एक शख्स ने पत्नी से झगड़े के बाद दिल्ली-मुंबई रेल लाइन पर चलती ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने कहा कि मृतक दिलराज मीणा की उम्र 23 साल थी। वो सवाई माधोपुर जिले का रहने वाला था। बोरखेड़ा थाने के एरिया इंस्पेक्टर देवेश भारद्वाज ने रिश्तेदारों से बातचीत के बाद कहा कि मीणा की पत्नी उसे रोकने के लिए दौड़ी थी, लेकिन वह नहीं रुका।
आपको बता दें कि भारद्वाज ने कहा है कि पुलिस मौत की परिस्थितियों की जांच कर रही है, क्योंकि मीणा ने अपने ‘वॉट्सऐप स्टेटस’ पर अपने साथ कुछ अनहोनी होने की बात कही थी। पुलिस के अनुसार, दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था, जिसके बाद पिछले साल ही दोनों की शादी हुई थी। दोनों कोटा के बालाजी की बगीची में रहकर कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा की तैयारी कर रहे थे।
Rajasthan, गुत्थी उलझी
शुरुआती जांच पड़ताल में पता चला है कि रविवार को दंपति के बीच झगड़ा हुआ था, जिसके बाद मीणा आत्महत्या करने की धमकी देते हुए कमरे से बाहर चला गया। पुलिस ने कहा कि कुछ रिश्तेदारों के अनुसार, उसकी पत्नी उसे रोकने के लिए चिल्लाते हुए रेल पटरी की ओर भागी, लेकिन वह ट्रेन के आगे कूद गया।
दिल्ली-एनसीआर में गर्मी का कहर,यहां जानें मौसम का हाल