Hindi News / Rajasthan / Cyber Fraud Of Rs 26 Crore Fraud By Opening Fake Accounts Bank Manager Arrested

26 करोड़ की साइबर ठगी, फर्जी खाते खोलकर की धोखाधड़ी, बैंक मैनेजर गिरफ्तार

India News (इंडिया न्यूज),Hanumangarh News: हनुमानगढ़ जिले में चलाए जा रहे विशेष अभियान साइबर शील्ड के अंतर्गत पुलिस ने साइबर ठगी के मामले में 1 बैंक मैनेजर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 26 करोड़ की साइबर ठगी मामले में यह गिरफ्तारी की है। बता दें कि साइबर थाना पुलिस ने इससे पहले इसी मामले […]

BY: Prakhar Tiwari • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue
India News (इंडिया न्यूज),Hanumangarh News: हनुमानगढ़ जिले में चलाए जा रहे विशेष अभियान साइबर शील्ड के अंतर्गत पुलिस ने साइबर ठगी के मामले में 1 बैंक मैनेजर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 26 करोड़ की साइबर ठगी मामले में यह गिरफ्तारी की है। बता दें कि साइबर थाना पुलिस ने इससे पहले इसी मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनसे पूछताछ में बैंक मैनेजर की भूमिका सामने आई थी। पुलिस फिलहाल बैंक मैनेजर से पूछताछ में जुटी हुई है।

मैनेजर सोनू वर्मा को गिरफ्तार किया

साइबर थाना प्रभारी हनुमानाराम बिश्नोई ने कहा कि हनुमानगढ़ पुलिस अधीक्षक अरशद अली ने जिले की साइबर सेल, साइबर पुलिस थाना और जिला स्पेशल टीम की 1 संयुक्त टीम का गठन कर साइबर फ्रॉड मामलों की जांच शुरू करवाई थी। जांच के दौरान भारत सरकार के एनसीआरएपी और जेएमआईएस पोर्टल पर दर्ज 66 साइबर फ्रॉड मामलों में से हनुमानगढ़ क्षेत्र से जुड़े 60 बैंक खातों में करीब 26 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की जानकारी मिली थी। इस पर साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए गठित टीम ने तकनीकी साक्ष्यों की जांच और बैंक रिकॉर्ड की मदद से गिरोह के मुख्य सहयोगी ओवरसीज बैंक के मैनेजर सोनू वर्मा को गिरफ्तार किया।

फर्जी स्टाम्प मोहरें बरामद किए गए थे

आपको बता दें कि इससे पूर्व 5 अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया था, जिनसे पूछताछ में खुलासा हुआ कि बैंक मैनेजर ने बिना ग्राहक की उपस्थिति के फर्जी फर्म के नाम पर कई करंट और कॉर्पोरेट खाते खोले। इसके बाद उन्होंने विभिन्न साइबर ठगी अभियानों में शामिल अन्य आरोपियों को पैसे की निकासी और धोखाधड़ी में सहायता की। गिरफ्तार 5 आरोपियों के पास से 60 बैंक पास बुक, 32 ATM कार्ड, 11 मोबाइल, 8 सिम कार्ड और 7 रबड़ की फर्जी स्टाम्प मोहरें बरामद किए गए थे।

Tags:

Hanumangarh News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue