Hindi News /
Rajasthan /
First Year Student Commits Suicide In Mahi Hostel Body Found Hanging From A Noose
माही हॉस्टल में फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट ने की सुसाइड, फंदे से लटका मिला शव
India News (इंडिया न्यूज),Suicide in Rajasthan University: जयपुर स्थित राजस्थान विश्वविद्यालय की 1 छात्रा ने शनिवार को हॉस्टल में सुसाइड कर लिया। आपको बता दें कि छात्रा का शव हॉस्टल के कमरे में फंदे से लटका मिला। छात्रा फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट थी। छात्रा के आत्महत्या की न्यूज सामने आते ही पूरे कैंपस में सनसनी […]
India News (इंडिया न्यूज),Suicide in Rajasthan University: जयपुर स्थित राजस्थान विश्वविद्यालय की 1 छात्रा ने शनिवार को हॉस्टल में सुसाइड कर लिया। आपको बता दें कि छात्रा का शव हॉस्टल के कमरे में फंदे से लटका मिला। छात्रा फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट थी। छात्रा के आत्महत्या की न्यूज सामने आते ही पूरे कैंपस में सनसनी फैल गई। तुरंत स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। मिली जानकारी के मुताबित सुसाइड की यह घटना राजस्थान यूनिवर्सिटी के माही हॉस्टल में हुई।
आत्महत्या कर ली
आपको बता दें कि माही छात्रावास राजस्थान यूनिवर्सिटी की छात्राओं के लिए आवंटित है। यहां शनिवार को दोपहर बाद 1 छात्रा के आत्महत्या की जानकारी सामने आई। सुसाइड करने वाली छात्रा की पहचान महारानी कॉलेज के फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट के रूप में हुई है।छात्रा ने अपने कमरे में पंखे से कपड़े का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
अभी तक सामने नहीं आई
पुलिस मामले की छानबीन में लगी है। इधर छात्रा की खुदकुशी पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने अभी तक चुप्पी साध रखी है। छात्रा ने सुसाइड क्यों किया, इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। मालूम हो कि पिछले दिनों माही हॉस्टल में वॉर्डन के व्यवहार सहित अन्य मुद्दों पर छात्राओं ने प्रदर्शन भी किया था।