Hindi News / Rajasthan / Horrific Road Accident In Sirohi Rajasthan Strong Collision Between Eco Car And Bike

राजस्थान के सिरोही में भीषण सड़क हादसा! ईको कार और बाइक की जोरदार भिड़ंत

Rajasthan Accident: सिरोही जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के पालड़ी जोड़ ब्रिज के पास शनिवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। ईको कार और बाइक में जबरदस्त टक्कर होने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम नीरज मिश्र ने घायलों की मदद करते हुए उन्हें अपनी गाड़ी और अन्य साधनों से शिवगंज जिला अस्पताल पहुंचाया।

BY: Anjali Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Accident: सिरोही जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के पालड़ी जोड़ ब्रिज के पास शनिवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। ईको कार और बाइक में जबरदस्त टक्कर होने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम नीरज मिश्र ने घायलों की मदद करते हुए उन्हें अपनी गाड़ी और अन्य साधनों से शिवगंज जिला अस्पताल पहुंचाया।

Budget 2025: ‘ऐसा बजट पहले आता तो मोदी जी 450 पार कर जाते’, दिल्ली के व्यापारियों ने Budget 2025 को बताया शानदार

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर राजस्थान सरकार की सौगात! बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा

Strong collision between eco car and bike

एसडीएम ने दिखाई मानवता, घायलों को तुरंत पहुंचाया अस्पताल

बता दें, हादसे के समय एसडीएम नीरज मिश्र शिवगंज की ओर जा रहे थे। उन्होंने सड़क पर घायलों को तड़पता देखा तो बिना समय गंवाए अपनी गाड़ी रोकी और तुरंत मदद के लिए आगे आए। ऐसे में, एसडीएम ने अपने वाहन और अन्य साधनों की मदद से घायलों को शिवगंज जिला अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की। उनकी इस तत्परता से घायलों को समय पर इलाज मिल सका। बाइक सवार की हालत गंभीर ,बताई जा रही है और कार में सवार कई लोग भी घायल हुए हैं। इस हादसे में बाइक सवारों में से एक की हालत अति गंभीर बताई जा रही है। वहीँ दूसरी तरफ, ईको कार में सवार कई लोगों को भी चोटें आई हैं।

पुलिस कर रही मामले की जांच

फिलहाल सभी घायलों का शिवगंज जिला अस्पताल में इलाज जारी है। इस भीषण घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि तेज रफ्तार के कारण यह दुर्घटना हुई। पुलिस ने ईको कार और बाइक को जब्त कर लिया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।

Union Budget 2025: “निराशाजनक और बेईमानी “,बजट आने के बाद से नाखुश है तेजस्वी यादव, विशेष पैकेज के मुद्दे पर विपक्षों पर साधा निशाना

Tags:

Rajasthan Accident

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue