India News (इंडिया न्यूज),Sonu Nigam: राजस्थान में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के पहले दिन संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी समेत कई अन्य राजनेता शामिल हुए। इस कार्यक्रम में बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम ने अपनी प्रस्तुति दी। हालांकि, कार्यक्रम के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे अपनी नाराजगी जाहिर करते नजर आए। तो चलिए जानते हैं कि कार्यक्रम के बाद सोनू निगम को किस बात पर गुस्सा आया..
दरअसल, सोनू निगम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट कर बताया कि जब वह परफॉर्म कर रहे थे, तब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और अन्य नेता कार्यक्रम को बीच में ही छोड़कर चले गए। इस पर नाराजगी जताते हुए गायक ने गुस्से में कहा, “मैं जयपुर में हो रहे ‘राइजिंग राजस्थान’ शो से लौट रहा हूं। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, नेता और कई प्रतिनिधि आए थे। लेकिन जब मैं परफॉर्म कर रहा था, तो मैंने देखा कि मुख्यमंत्री और अन्य नेता अचानक वहां से उठकर चले गए।”
वीडियो में सिंगर ने कहा, ‘मैं सभी नेताओं से अनुरोध करता हूं कि ऐसा न करें। मैंने कभी चीफ गेस्ट को शो बीच में छोड़ते नहीं देखा। मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि अगर आपको शो बीच में छोड़ना है तो ऐसा न करें। या शो शुरू होने से पहले ही चले जाएं। किसी भी कलाकार का शो बीच में छोड़ना ठीक नहीं है।’
View this post on Instagram
सोनू निगम ने आगे कहा कि , ‘मुझे कई लोगों से संदेश मिले कि आपको ऐसे शो नहीं करने चाहिए जहां कला की कद्र न हो। मुझे पता है आप लोगों के पास बहुत काम है। इसलिए मैं आपसे विनम्रतापूर्वक अनुरोध करता हूं कि शो शुरू होने से पहले ही चले जाएं।’ अब सोनू निगम का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और यूजर इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।