Hindi News / Rajasthan / Know What Is The Secret Of The Red Diary Why The Members Of The Opposition Are Creating Ruckus

Rajasthan News: जानिए क्या है लाल डायरी का राज, क्यों विपक्ष के सदस्य कर रहे हंगामा…

India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Politics: मंत्री मंडल से बर्खास्त किए गए राजेन्द्र गुढा द्वारा लाल डायरी का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री के जेल जाने का बयान दिए जाने के बाद बीजेपी के सदस्यों ने सदन में भारी हंगामा किया। शून्यकाल शुरू होते ही दोपहर करीब सवा 12 बजे नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने इस मुद्दे […]

BY: Itvnetwork Team • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Politics: मंत्री मंडल से बर्खास्त किए गए राजेन्द्र गुढा द्वारा लाल डायरी का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री के जेल जाने का बयान दिए जाने के बाद बीजेपी के सदस्यों ने सदन में भारी हंगामा किया। शून्यकाल शुरू होते ही दोपहर करीब सवा 12 बजे नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने इस मुद्दे को उठाया। हालांकि स्पीकर डॉ. सीपी जोशी ने बीजेपी के सदस्यों को बोलने से टोका लेकिन वे सदस्य नहीं माने और हंगामा करते हुए वेल में आ गए। बीजेपी के सदस्य सदन में मांग कर रहे थे कि जिस डायरी का जिक्र राजेन्द्र गुढा ने किया था। उस डायरी का खुलासा किया जाए।

डॉ. जोशी ने कहा सदन में हंगामा बर्दाशत नहीं करेंगे

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी लगातार बीजेपी के सदस्यों को टोकते रहे कि वे हंगामा ना करें। डॉ. जोशी बार बार अपनी सीट पर जाकर बैठने का आग्रह करते रहे लेकिन बीजेपी के सदस्यों ने हंगामा जारी रखा। डॉ. जोशी ने कहा कि वे सदन में इस तरह का हंगामा बर्दाशत नहीं करेंगे। उन्होंने सदस्यों को अपने चेम्बर में आकर बात करने की बात कही और यह भी कहा कि सदन में वे इस तरह हल्ला करने की इजाजत नहीं दे सकते। डॉ. सीपी जोशी के बार बार आग्रह के बावजूद बीजेपी के सदस्यों ने हंगामा जारी रखा। भारी हंगामे के बाद डॉ. सीपी जोशी ने सदन की कार्रवाई स्थगित कर दी।

लाडो प्रोत्साहन योजना, यहां जानें किन लड़कियों को मिलेगा लाड़ो योजना का लाभ

Rajasthan News: जानिए क्या है लाल डायरी का राज, क्यों विपक्ष के सदस्य कर रहे हंगामा…जानिए क्या है लाल डायरी का राज

क्या है लाल डायरी

राजेन्द्र सिंह गुढा ने एक लाल डायरी का जिक्र किया है। उनका दावा है कि जो डायरी उनके पास है। उस डायरी में अशोक गहलोत के कारनामे लिखे हैं। गुढा ने दावा किया कि अगर वे इस डायरी का खुलासा कर देते तो अशोक गहलोत मुख्यमंत्री ना होकर जेल में होते। इस डायरी का जिक्र गुढा ने 2 महीने पहले ही किया था। तब उन्होंने कहा कि जुलाई 2020 में सियासी संकट के समय सरकार बचाने के लिए अशोक गहलोत ने बीजेपी के किस किस विधायक को कितने कितने रुपये में खरीदा। इसके सारे सबूत उनके पास डायरी में लिखे हैं। गुढा ने जल्द ही इस डायरी के राज खोलने की बात कही थी। इसी बीच बीजेपी के सदस्यों ने इस डायरी के राज खोलने की मांग करते हुए सदन में भारी हंगामा कर दिया।

Also Read: 

Tags:

Rajasthan NewsRajasthan Politicsराजस्थान समाचारराजेंद्र गुढ़ा

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue