संबंधित खबरें
सचिन पायलट बोले- 'विनोद तावड़े पर चुनाव आयोग करें कार्रवाई'; SDM थप्पड़ कांड पर कही ये बात
स्मॉग से घिरा शहर, AQI 293 तक पहुंचा, स्कूलों की छुट्टियां नहीं होंगी
इंदिरा गांधी की जयंती पर अशोक गहलोत का बयान, बोले-"उन्होंने पाकिस्तान को दो टुकड़ों में…"
थप्पड़ कांड पर बोले किसान मजदूर मोर्चा के संयोजक, SDM अमित चौधरी पर लगाए गंभीर आरोप
"मैं होता, तो तीन-चार थप्पड़ मारता", SDM थप्पड़ कांड पर सांसद हनुमान बेनीवाल का विवादित बयान
बाड़मेर नगर परिषद में बवाल! विधायक बोली किसने खाए 125 करोड़ रुपये; जानें पूरा मामला
इंडिया न्यूज़ (जयपुर): भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा का समर्थन करने पर राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल नाम के एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई,उदयपुर के मालदास स्ट्रीट के कन्हैयालाल ने नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया था,जिसके बाद गर्दन काट कर उसकी हत्या कर दी गई,इसका आरोप दो लोगो पर है जिनका नाम रियाज़ और गैस मुहम्मद है,इन दोनों ने एक वीडियो भी जारी किया जिसमे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या और गर्दन काटने की बात कही गई.
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए उदयपुर के पुलिस कप्तान ने कहा की यह जघन्य हत्या हुए है,इसकी जांच जारी है कुछ लोगो की पहचान की गई है,अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है ,राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घटना पर कहा की “अपराधियों पर सख्त कारेवाई की जाएगी कृपया शांति बनाए रखे ”
अशोक गहलोत का ट्वीट.
उदयपुर में युवक की जघन्य हत्या की भर्त्सना करता हूं। इस घटना में शामिल सभी अपराधियों कठोर कार्रवाई की जाएगी एवं पुलिस अपराध की पूरी तह तक जाएगी। मैं सभी पक्षों से शान्ति बनाए रखने की अपील करता हूं। ऐसे जघन्य अपराध में लिप्त हर व्यक्ति को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) June 28, 2022
राजस्थान विद्यानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने कहा की “उन्होंने मुख्यमंत्री से बात की यह घटना किसी एक,दो लोगो के की बस की नहीं है जरूर इसमें किसी कट्टरपंथी संगठन का हाथ है,यह हत्या प्रशासन की विफलता को दर्शाता है”
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा की “उदयपुर के एक सीधे-सादे नागरिक की बर्बरता से हत्या और आरोपियों द्वारा वीडियो बनाकर अपराध स्वीकारना बताता है कि तुष्टिकरण सीमाएं लांघ जाए तो वातावरण खूनी वैमनस्य का शिकार हो जाता है पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत को अनदेखा किया, जिसका वीभत्स परिणाम सामने है,यह वारदात सभ्य समाज को भयग्रस्त करने की साजिश का हिस्सा है, गहलोतजी सपाटबयानी कर पल्ला नहीं झाड़ सकते,उनकी जिम्मेदारी है प्रत्येक नागरिक को सुरक्षित महसूस कराना और उन कारणों पर रोक लगाना जिनसे इस तर्ज के अपराध और अपराधी पनप रहे हैं,अपनी एकांगी नीतियों की वजह से राज्य सरकार वैसे भी कटघरे में खड़ी है”
इस घटना के बाद उदयपुर में आगजनी और बवाल की घटना हुए ,जिसके बाद जिले में 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है.
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.