India News RJ (इंडिया न्यूज़), Rajasthan CM: आज पूरा देश दीपावली का त्यौहार मना रहा है। हर तरफ खुशी और उल्लास का माहौल है। बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को साल भर इस त्यौहार का इंतजार रहता है। लोग एक दूसरे को शुभकामनाएं दे रहे हैं, बधाई संदेशों का आदान-प्रदान हो रहा है। राजस्थान के बड़े नेताओं ने भी इस दिन प्रदेशवासियों को बधाई दी है। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने एक वीडियो जारी कर ‘एक दीया रोशन राजस्थान के नाम’ का संदेश दिया है।
सीएम शर्मा ने अपने ‘एक्स’ अकाउंट पर लिखा, “दिवाली की रौनक, राजस्थान की शान! मैं भजन लाल शर्मा आप सभी को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। इस पावन पर्व पर मैं आपको राजस्थान की खूबसूरत संस्कृति और विरासत का अनुभव करने के लिए आमंत्रित करता हूं। दिवाली के इस पावन अवसर पर मैं अपनी और राजस्थान सरकार की ओर से आपको और आपके परिवार को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।”
दिवाली की रौनक, राजस्थान की शान! मैं, भजन लाल शर्मा, आप सभी को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ। इस पावन पर्व पर मैं आपको राजस्थान की सुंदर संस्कृति और विरासत का अनुभव करने के लिए आमंत्रित करता हूँ। दिवाली के इस पावन अवसर पर मेरी और राजस्थान सरकार की ओर से आपको और आपके… pic.twitter.com/ym8XE4kXdd
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) October 31, 2024
दिवाली की रौनक, राजस्थान की शान! मैं भजन लाल शर्मा आप सभी को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। इस पावन पर्व पर मैं आपको राजस्थान की खूबसूरत संस्कृति और विरासत का अनुभव करने के लिए आमंत्रित करता हूं। दिवाली के इस पावन अवसर पर मैं अपनी और राजस्थान सरकार की ओर से आपको और आपके परिवार को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं।
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी बधाई संदेश देते हुए ‘X’ पर लिखा, “आपको और आपके परिवार को दीपावली के पावन पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि यह दिवाली आपके जीवन में खुशियां लेकर आए।” आपको और आपके परिवार को दीपावली के पावन पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.